- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पेट्रोल और डीजल से भरे टैंकर में...
Seoni News: पेट्रोल और डीजल से भरे टैंकर में लगी आग से हडक़ंप

- टैंकर के पास ब्लास्ट से भडक़ी आग, युवक जिंदा जला
- सूचना पद दमकल वाहन पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
- बालाघाट की ओर टैंकर 16 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल लेकर जा रहा था।
Seoni News: सिवनी-बालाघाट मार्ग पर ग्राम कौडिय़ा में मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पर पेट्रोल डीजल से भरे टैंकर के पास तेज ब्लास्ट के साथ आग भडक़ गई। आग ढाबे के पास एक कमरे में लग गई जहां एक युवक जिंदा जल गया। आनन-फानन में जलते हुए टैंकर को उसका चालक दूर लेकर चले गया। चालक भी मामूली रूप से झुलस गया था।
हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। सूचना पद दमकल वाहन पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत तो यह रही कि टैंंकर ब्लास्ट नहीं हुआ अन्यथा और बड़ा नुकसान हो सकता था।
ये है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर से बालाघाट की ओर टैंकर 16 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल लेकर जा रहा था। बालाघाट मार्ग में कौडिय़ा के पास एक ढाबे में टैंकर खड़ा कर उसका चालक जबलपुर निवासी अरविंद परिहार खाना खा रहा था। तभी अचानक तेज ब्लॉस्ट के साथ ढाबे के पास एक कमरे में और टैंकर के चिचले हिस्से में आग लग गई। अफरा तफरी मचने पर चालक ने जलते हुए टैंकर को चलाते हुए दूर ले गया। जिस कमरे में आग लगी थी उस कमरे में कौडिय़ा निवासी पकंज राहंगडाले (23) जिंदा जल गया।
मशक्कत बाद बुझाई आग
टैंकर में आग के कारण सिवनी बालाघाट मार्ग में रात में जाम लग गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल वाहन से आग बुझाने की काफी कोशिश की गई। बाद में आनन-फानन में फोम फायर इंजन बुलाया गया इसके बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि टैंकर में 8-8 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल भरा हुआ था। यदि टैंक में आग लगती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि जिस ढाबे में यह घटना हुई वहां पर डीजल और पेट्रोल का अवैध कारोबार किया जाता है। इस मामले बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैश का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Created On :   28 Aug 2025 2:15 PM IST