Seoni News: सीलादेही में बन रहा पेंच पार्क का नया दफ्तर

सीलादेही में बन रहा पेंच पार्क का नया दफ्तर
  • चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा निर्माण
  • फील्ड डायरेक्टर के साथ ही डिप्टी डायरेक्टर, कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए कार्यालय भी बनाया जाएगा।

Seoni News: पेंच टाइगर रिजर्व के नए कार्यालय का सीलादेही में निर्माण प्रारंभ हो गया है। कार्यालय का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। सीलादेही में बन रहे कार्यालय का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण के लिए शासन से सवा करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है और राजस्व भूमि कार्यालय निर्माण के लिए प्रदान की गई है।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर के कार्यालय के लिए राशि का आवंटन किया गया है। यहां फील्ड डायरेक्टर के साथ ही डिप्टी डायरेक्टर, कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए कार्यालय भी बनाया जाएगा। वहीं आवासों का निर्माण भी होगा।

इसके लिए राशि भी अलग-अलग आवंटित की जाएगी। शहर में पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास लगभग तीन दशक से पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर का कार्यालय संचालित हो रहा है।

सीलादेही में कार्यालय तैयार होने के बाद यहां से कार्यालय शिफ्टिंग की कवायद शुरु होगी। वर्तमान कार्यालय परिसर में स्थित कर्मचारियों के आवास भी खाली कराए जाएंगे। अभी जहां पेंच टाइगर रिजर्व का कार्यालय संचालित हो रहा है, उक्त जगह भी राजस्व की बताई जा रही है।

Created On :   11 Aug 2025 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story