Seoni News: किराएदार की चावल से भरी बोरियां बाहर फेंकी

किराएदार की चावल से भरी बोरियां बाहर फेंकी
घटना की रिपोर्ट पर धनौरा पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Seoni News: धनौरा में पिता पुत्र ने किराए से दी गई दुकान में रखी चावल से भरी बोरियां बाहर फेंक दीं। बारिश के कारण चावल खराब हो गया। इस घटना की रिपोर्ट पर धनौरा पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि अभिनेश जैन ने धनौरा निवासी कुंवरलाल जायसवाल की दुकान पिछले माह 8 हजार रुपए प्रतिमाह के मान से किराए पर ली थी। जैन ने उसमें चावल से भरी 240 बोरियां और अन्य सामान रखा था।

इसके बाद वे जैन तीर्थ स्थल सम्मेदशिखर जी झारखण्ड चला गया था। इस बीच अभिनेश को उसकी बहन ने फोन पर बताया कि रामकुमार जयसवाल और उसके बेटे हर्ष ने दुकान में रखी बोरियां बरसते पानी में दुकान के बाहर फेंक दी। जब अभिनेश वापस आया तो देखा कि चावल खराब हो चुका है।

इस मामले की शिकायत उसने पुलिस से की। पुलिस ने जांच पड़ताल कर रामकुमार और हर्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   7 Aug 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story