Seoni News: डूंडासिवनी थाना अंतर्गत सूने मकान से नकदी व जेवर चोरी

डूंडासिवनी थाना अंतर्गत सूने मकान से नकदी व जेवर चोरी
  • पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है।
  • चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और करीब 24 हजार नकदी चोरी कर लिए।

Seoni News: डूंडासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम डुंगरिया रूठियाटोला में एक सूने मकान में चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि राकेश भलावी अपने पुराने मकान में ताला लगाकर बाजू में नए मकान में परिवार के साथ सोने चला गया था। सुबह राकेश के बेटे दिलीप ने देखा कि पुराने मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और करीब 24 हजार नकदी चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सर्पदंश से युवक की मौत

समीपी ग्राम सोनियाटोला गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रेमसिंग उईके (22) मवेशियों के लिए घास काट रहा था। तभी उसे सांप ने डस लिया था। परिजन उसे झाडफ़ूंक कराने ले गए, तबियत बिगडऩे पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने प्रेमसिंग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।

फंदे पर झूलकर युवक ने की आत्महत्या

शहर के तिलक वार्ड में एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि अरविंद पिता मनोहर विश्वकर्मा (35) ने अपने घर पर फांसा लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। अरविंद ने फांसी क्यों लगाई इसका पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है।

Created On :   18 July 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story