Seoni News: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
  • संविदा उपयंत्रियों के सामूहिक अवकाश से काम प्रभावित
  • संघ का कहना है जब तक मांग पूरी नहीं की जाती हैं तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा

Seoni News: जिले भर के मनरेगा उपयंत्रियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के बाद पंचायत के काम प्रभावित होने लगे हैं। वहीं फाइलों को लेकर दूसरे अधिकारियों को परेशान होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि मनरेगा उपयंत्री संघ की जिला इकाई आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

इससे पहले उन्होंने सिवनी विधायक दिनेश राय को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया कि संविदा नीति जुलाई 2023 जारी की जानी चाहिए। संविदा उपयंत्री की मृत्यु होने पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, नियमित उपयंत्री की तरह समान वेतन दिया जाए।

वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ मिले। संघ का कहना है जब तक मांग पूरी नहीं की जाती हैं तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा। उनके अनुसार वे नियमित अपनी सेवाएं दे रहे हैं बावजूद भी उन्हें सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

Created On :   21 Aug 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story