- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- नाबालिग को भगा ले जाने वाला चढ़ा...
सिवनी: नाबालिग को भगा ले जाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

By - Bhaskar Hindi |28 Aug 2024 10:16 AM
- महाराष्ट्र में पकड़ाया आरोपी
- पुलिस ने घेराबंदी कर नाबालिग एवं आरोपी नितेश डेहरिया (22) निवासी थाना चौरई को पकड़ा।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बादलपार चौकी अंतर्गत एक 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी घर से लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदी रिपोर्ट चौकी बादल पार में 27 जून को की गई थी। पुलिस ने एक टीम गठित कर महाराष्ट्र रवाना की।
इसके साथ ही साइबर सैल की मदद से महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला जो नागपुर से 700 किलोमीटर दूर है, में खेत में बने मकान पर पुलिस ने घेराबंदी कर नाबालिग एवं आरोपी नितेश डेहरिया (22) निवासी थाना चौरई को पकड़ा।
पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया एवं नितेश डेहरिया पर धारा 363, 376 के तहत अपराध पंजीकृत कर जेल भेजा गया। टीम में चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा, आरक्षक प्रमोद शर्मा, आरक्षक अरविंद इनवाती आदि का योगदान रहा।
Created On : 28 Aug 2024 10:16 AM
Next Story