शहडोल: ईद मिलादुन्नबी पर शहर में निकाला गया जुलूस

ईद मिलादुन्नबी पर शहर में निकाला गया जुलूस
  • कई स्थानों पर दोपहर 12 बजे से लंगरे आम का एंतेजाम किया गया।
  • इस अवसर पर अंजुमन मस्जिद रहमानिया जामा मस्जिद सोहागपुर से जुलूस प्रांरभ हुआ।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोमवार को शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर अंजुमन मस्जिद रहमानिया जामा मस्जिद सोहागपुर से जुलूस प्रांरभ हुआ।

जो वार्ड नंबर पांच से बाणगंगा तिराहा, भूसा तिराहा होते हुए गढ़ी से जयस्तंभ चौक होते हुए न्यू गांधी चौक पहुंचा। यहां से शहर के सभी तंजीमों के साथ जुलूस पुरानी बस्ती पहुंची। इस अवसर पर कई स्थानों पर दोपहर 12 बजे से लंगरे आम का एंतेजाम किया गया।

हमेशा की तरह वाजा नगरी से एक आलीशान जुलूस, जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें मकामी लोगों के साथ ही एतराफ के गांव के लोग मड़वा, मझौली, केरहा, अमरहा, भमरहा, बंधवा, जुगवारी, चंदनिया, खैरहा, पचगांव, दियापीपर, रसमोहनी, नोटरी, मड़सा, गर्रा, लफदा, तितरा, गोहपारु, मोहतरा, बरहा, लपरी, मैकी, आदि अंजुमनों से काफी तादाद में लोग शामिल हुए।

Created On :   17 Sept 2024 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story