- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अवैध कॉलोनी- कमिश्नर के निर्देश...
Shahdol News: अवैध कॉलोनी- कमिश्नर के निर्देश बेअसर, तीन माह में नहीं सौंपी रिपोर्ट

- संभाग मुख्यालय में नए-नए स्थान पर तन रही अवैध कॉलोनी, नियमों को ताक पर रखकर अवैध प्लाटिंग
- 2022 से दिसंबर 2024 तक नगर पालिका शहडोल में 98 से ज्यादा अवैध निर्माण चिन्हित किया गया।
- बाजार से लेकर कम बसाहट में तन रहीं अवैध कॉलोनियां
Shahdol News: संभाग मुख्यालय शहडोल के साथ ही शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के नगरीय निकायों में आए दिन तन रहीं अवैध कॉलोनियों के बीच कार्रवाई के मामले में कमिश्नर के निर्देश तीन माह बाद भी बेअसर हैं। शहडोल कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने 12 मार्च को आयोजित बैठक में संभाग के सभी नगरीय निकायों को अवैध कॉलोनी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।
इस निर्देश पर तीन माह में कार्रवाई नहीं हुई। नगर पालिका व नगर परिषद के सीएमओ द्वारा रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने का नुकसान अवैध कॉलोनी व प्लाटिंग माफिया उठा रहे हैं। ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं होने से नियमों को ताक पर अवैध कॉलोनी तन नहीं हैं, अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है।
ऐसे परेशान होते हैं आमजन
अवैध कॉलोनी में मकान बनाने वाले आम नागरिकों ने माफिया पैसे तो पूरे लेते हैं पर यहां रहने के दौरान बिजली में लो-वोल्टेज की समस्या झेलनी पड़ती है। सडक़ के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से आवागमन में परेशानी होती है। पार्क नहीं होने से बच्चों की शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।
अवैध कॉलोनी व प्लाटिंग में ऐसे समझें मनमानी
- 2022 से दिसंबर 2024 तक नगर पालिका शहडोल में 98 से ज्यादा अवैध निर्माण चिन्हित किया गया। इनमें 1 लाख 72 हजार 361 वर्गफीट के अवैध निर्माण चिन्हित कर नगर पालिका ने नोटिस जारी किया पर मामला कार्रवाई तक नहीं पहुंचा।
- शहर में अधिकांश अवैध कॉलोनी निर्माण का हो रहा है। यहां मासूम लोगों को प्लाट तो बेचा जा रहा है पर सडक़, पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक उपयोग के हाल सहित अन्य मानकों की अनदेखी की जा रही है। या कहें सडक़, पार्क की जमीन भी मकान निर्माण के लिए बिक्री कर मनमाना मुनाफा लिया जा रहा है।
- नगर पालिका द्वारा ऐसे अवैध निर्माण को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाता है पर कार्रवाई नोटिस से आगे नहीं बढ़ती। इसका नुकसान आम नागरिकों को हो रहा है।
- सोहागपुर एसडीएम ने अवैध प्लाटिंग के मामले चिन्हित कर दो माह पहले नोटिस जारी किया पर वह कार्रवाई भी नोटिस तक ही सीमित रही।
बाजार से लेकर कम बसाहट में तन रहीं अवैध कॉलोनियां
शहडोल शहर में मुख्य बाजार क्षेत्र से लेकर कम बसाहट वाले वार्ड क्रमांक 29, गोरतरा, वार्ड क्रमांक 28, शिवम कॉलोनी, पांडवनगर, कल्याणपुर के आसपास, क्रिश्चियन अस्पताल के पीछे, कोटमा सहित दूसरे स्थानों पर अवैध कॉलोनी तन नहीं हैं। आसपास क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है।
Created On :   10 Jun 2025 1:48 PM IST














