Shahdol News: बटुरा में कोयले का अवैध खनन के 15 गड्ढे भरवाए

बटुरा में कोयले का अवैध खनन के 15 गड्ढे भरवाए
  • बटुरा में खनिज अमला निरीक्षण के 13 दिन बाद भी नहीं पहुंचा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
  • खुलेआम अवैध खनन के लिए बनाए गए गड्ढों को भरने में विभाग की लापरवाही की चर्चा रही।
  • अवैध खनन क्षेत्र के आसपास 30 क्विंटल कोयला जब्त कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Shahdol News: बटुरा में कोयले का अवैध खनन करने के लिए बनाए गए सुरंग नुमा गड्ढे (गोप) को भरने के लिए शनिवार को अमलाई पुलिस की टीम पहुंची। दिनभर चली कार्रवाई में 15 सुरंगनुमा गड्ढों पर मिट्टी डालकर भरने का दावा किया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर खनिज विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठे। यहां खुलेआम अवैध खनन के लिए बनाए गए गड्ढों को भरने में विभाग की लापरवाही की चर्चा रही।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 6 अप्रैल को खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा स्थल निरीक्षण करने आए थे और अगले दिन मुनादी के बाद गड्ढो को परमानेंट भरवाने की बात कही थी। इस बीच 19 अप्रैल तक खनिज अमला नहीं पहुंचा। शनिवार को पुलिस ने 15 गड्ढों को मिट्टी से भरवाया है पर यहां पर 70 से ज्यादा ऐसे गड्ढे हैं जहां से अवैध रुप से कोयले का खनन किया जा रहा है।

30 क्विंटल कोयला जब्त, 3 पर एफआईआर-

अमलाई पुलिस ने बटुरा में कोयले के अवैध खनन क्षेत्र के आसपास 30 क्विंटल कोयला जब्त कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी के अनुसार कमलेश केवट बकहो, पूरन महरा बटुरा और प्रेमलाल केवट बिछिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक दिन पहले ग्रामीणों को बताया-

अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि गड्ढों को भरने के दौरान कोई व्यक्ति अंदर फंस नहीं जाए इसके लिए एक दिन पहले ही बटुरा और आसपास गांव में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। शनिवार को गड्ढों के अंदर नहीं जाने कहा गया। कार्रवाई के दौरान भी अंदर आवाज लगाया कि कहीं कोई है तो नहीं।

सरकारी खदान की तरह कोयले का अवैध खनन-

बटुरा में कोयले का अवैध इतना व्यापक रुप ले चुका है कि यहां समीप में ही शारदा ओसीएम (एसईसीएल की सरकारी खदान) की तरह कोयले का व्यापक पैमाने पर खनन कर सतना, कटनी व रायपुर तक सप्लाई किया गया। जिसमें सुरंगनुमा गड्ढों से कोयला निकाला जाता है, जमीन के अंदर कोयला खनन के दौरान पानी से परेशानी नहीं हो इसलिए पानी निकालने डीजल पंप का उपयोग किया जाता है।

Created On :   24 April 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story