ब्लड बैंकों में रक्त की कमी, मुंबई में बमुश्किल 15 दिन का स्टॉक

ब्लड बैंकों में रक्त की कमी, मुंबई में बमुश्किल 15 दिन का स्टॉक
मुंबई में 10 हजार यूनिट ब्लड का स्टॉक है, जबकि रोजाना 800 यूनिट की जरूरत है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना से राहत के बीच आर्थिक राजधानी मुंबई में रक्त की किल्लत हो सकती है। निजी और सरकारी अस्पतालों में ब्लड के हर ग्रुप की कमी है। ब्लड बैंकों में रक्त को स्टोर करने वाले बड़े-बड़े फ्रिज में सीमित पैकेट बचे हैं। इमर्जेंसी हालात में यह कुछ पीड़ितों को ही ब्लड मुहैया करा सकते हैं। जानकारों का कहना है कि ब्लड बैंकों में दो हफ्ते का ही स्टॉक बचा है।

महानगर में कुल 58 ब्लड बैंक हैं। सालाना 2,400 से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाए जाते थे। लेकिन बीते कुछ महीनों में सीमित संख्या में ही ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए हैं। महाराष्ट्र स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल के मुताबिक राज्य के ब्लड बैंकों में 25 हजार ब्लड यूनिट हैं। मुंबई में 10 हजार यूनिट ब्लड का स्टॉक है जबकि रोजाना 800 यूनिट की जरूरत है। मौजूदा स्टॉक 15 दिन के लिए भी पर्याप्त नहीं है।

छुट्‌टी बड़ी वजह

काउंसिल के संयुक्त निदेशक डॉ. महेंद्र केंद्रे ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। बड़ी संख्या में लोग गांव या शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हैं। रक्त स्टॉक में कमी की यह सबसे बड़ी वजह है।

ब्लड डोनेट करने की अपील

डॉ. केंद्रे ने आम लोगों से रक्तदान की अपील की है। उन्होंने बताया कि रक्त संग्रह बढ़ाने के लिए विभिन्न एनजीओ की मदद ली जा रही है। इन एनजीओ को छोटे रक्तदान शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में बांद्रा में रक्तदान शिविर लगाया गया था। इसमें 8, 200 यूनिट रक्त जमा हुआ। । इससे थोड़ी राहत मिली। लेकिन मुंबई में रोजाना 800 यूनिट की रोज जरूरत पड़ती है। आवासीय सोसायटियों को छोटे-छोटे रक्तदान कैम्प लगाने चाहिए।


Created On :   7 May 2023 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story