ड्रग्स व नकली ई-सिगरेट बेचने वाले दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। धंतोली में एमडी ड्रग्स विक्रेता व जरीपटका में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू और नकली ई-सिगरेट बेचने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। धंतोली में कार्तिक नरेंद्र गायकवाड़ से 79 हजार रुपए की 7 ग्राम 90 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई, जबकि जरीपटका में टेकचंद वासुदेव मूलचंदानी से करीब 5.74 लाख रुपए की प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू व नकली ई-सिगरेट जब्त की गई है। दोनों आरोपियों से करीब 6 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की है।
विक्रेता के घर की तलाशी ली गई
पुुलिस के अनुसार मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर राहुल नगर, नवजीवन कॉलोनी में आरोपी कार्तिक नरेंद्र गायकवाड़ (25) के घर नंबर 83 में दबिश दी। घर की तलाशी के दौरान पुलिस दस्ते को आरोपी के पास से 7 ग्राम 90 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स (मैफोड्रोन) मिली, जिसकी कीमत करीब 79 हजार रुपए है। आरोपी से 25 हजार रुपए का मोबाइल फोन, 1500 रुपए नकदी, वजन कांटा सहित करीब 1 लाख 6 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धंतोली थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
व्यापारी के घर में लाखों का माल
मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने व्यापारी टेकचंद मूलचंदानी (40) प्लाट नंबर 737 आहूजा नगर, जरीपटका के घर पर छापा मारा। टेकचंद के घर की तलाशी लेने के दौरान दस्ते को भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित िवदेशी नकली ई-सिगरेट व महाराष्ट्र शासन की आेर से प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू सहित करीब 5 लाख 74 हजार 248 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ जरीपटका थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी नकली ई-सिगरेट और प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू कहां से मंगाकर बेचा करता था, इसके बारे में पुलिस की छानबीन शुरू है। आरोपी यह काम कबसे कर रहा है, इसके बारे में एफडीए की टीम भी छानबीन करेगी। सूत्रों का कहना है कि जरीपटका थाने के कुछ विवादित कर्मचारियों के तबादला होते ही पुलिस की छापामार कार्रवाई शुरू हो गई है।
Created On :   7 May 2023 7:57 PM IST