वाटर पार्क में हंगामा, आपस में भिड़े दो गुट - चार आरोपी गिरफ्तार

वाटर पार्क में हंगामा, आपस में भिड़े दो गुट - चार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। डुग्गीपार थानांतर्गत नैनपुर परिसर केे वाटर पार्क में पिकनिक मनाने गए दो गुटों के बीच जमकर लात घूसेे चले, दोनों गुटों के युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। दोनों गुट के युवकों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। इस बीच किसी ने एक युवक के सिर पर लाठी से मारकर उसे लहुलूहान कर दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल ग्राम कुड़वा निवासी पंकज बिसेन को तत्काल निजी अस्पताल भर्ती किया गया। जहां युवक की हालत चिंताजनक बताई गई है। वारदात रविवार दोपहर 4 बजे की है। जिसे लेकर कुडवा निवासी प्रतीक बिसेन की शिकायत पर डुग्गीपार पुलिस ने सोमवार, 8 मई को शिवाजी नगर तुमसर, भंडारा निवासी मोन्टी ओमप्रकाश जैस्वाल (30), नेहरू नगर नवरगांव, तुमसर निवासी प्रभाकर कान्हा गुरवे (39), माता नगर, तुमसर निवासी भूषण रमेश बिसेन (27) व करकापुर मोहगांव, तुमसर निवासी जीवन गोविंदा दहाडे (44) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुडवा निवासी पंकज बिसेन, प्रतीक बिसेन, प्रणव बिसेन, विक्की हरिशंकर भगत, विशाल हरिशंकर भगत व आर्यन योगेश पारधी यह सभी पिकनिक मनाने नैनपुर परिसर के वाटर पार्क गए थे। इस दौरान वे सभी वाटर पार्क के जलतरण में आनंद ले रहे थे। उसी समय वाटर पार्क में उपरोक्त युवक भी आनंद ले रहे थे।

इन युवकों में एक युवक ने प्रतीक बिसेन के साथ अश्लील हरकत की। इसी बात को लेकर फरियादी प्रतीक बिसेन ने उसे टोका। जिस पर उन युवकों ने विवाद शुरू कर हंगामा किया। इस बीच कुछ अज्ञातों ने प्रतीक व उसके भाई पंकज तथा साथियों के साथ मारपीट की। इस बीच पंकज बिसेन के सिर पर लकड़ी से वार कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। घटना के बाद सभी युवक घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना में पंकज बिसेन लहुलूहान होकर बेहोश हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर पंकज की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में डुग्गीपार पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 144, 147, 148, 149, 307, 323, 324 एवं 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बांबोडे कर रहे है।

Created On :   9 May 2023 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story