कार्रवाई: बेटिकट यात्रा करनेवालों से वसूला एक करोड़ 23 लाख का जुर्माना

बेटिकट यात्रा करनेवालों से वसूला एक करोड़ 23 लाख का जुर्माना
  • 15 टिकट निरीक्षकों की टीम
  • आठ माह में 20 हजार 263 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, वर्धा. भारतीय रेलवे के मध्य रेलवे क्षेत्र अंतर्गत वर्धा रेलवे स्टेशन पर समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। चालू वर्ष 2023-2024 के अप्रैल माह से नवंबर माह के दौरान वर्धा रूट से गुजरने वाली लगभग सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में कुल 20 हजार 263 बेटिकट यात्रा करनेवालों को पकड़कर उनसे कुल 1 करोड़ 23 लाख 41,830 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्धा रेलवे स्टेशन हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन और वर्धा-चितोड़ा लाइन पर एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर 71 गाड़ियों का स्टॉपेज है। इसमें पैसेंजर, एक्सप्रेस व सुपरफास्ट तीनों ट्रेनें शामिल हैं। वर्धा रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक डी. एच. मलुंडे ने बताया कि बेटिकट यात्रा करनेवालों को पकड़ने के लिए महीने में तीन बार विशेष अभियान चलाया जाता है। हालांकि, स्टेशन पर प्रत्येक दिन यात्रियों का टिकट चेक किया जाता है। इसके अलावा विशेष अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत सभी यात्रियों से टिकट जांच की जाती है और जिनके पास टिकट नहीं रहती है। उन पर जुर्माना लगाया जाता है। जो यात्री जुर्माना नहीं देते हैं, उन पर केस फाइल करके आरपीएफ के हवाले कर देते हैं। फिर आरपीएफ वाले रेलवे कोर्ट में उनको पेश करते हैं। जुर्माना नहीं देनेवालों को दोषी मानते हुए तीन माह की कैद या 500 रुपये जुर्माना या दोनों की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि बेटिकट यात्रा करनेवालों में अधिकतर मध्यम वर्गीय परिवार के होते हैं। दिसंबर माह के आखिरी तारीख को रात 12 बजे बेटिकट यात्रा करनेवालों को पकड़ने के लिए खास अभियान चलाया जाएगा।

वर्धा स्टेशन से ज्यादा की वसूली की गई

भारतीय रेलवे के मध्य रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत वर्धा रेलवे स्टेशन से बेटिकट यात्रा करनेवालों से जुर्माने के रूप में चालू वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ 23 लाख 41,830 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह रकम महज आठ माह में ही वसूला गया है। मुख्य टिकट निरीक्षक डी. एच. मलुंडे के अनुसार बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इसके लिए एक विशेष टिकट चेकिंग टीम का गठन किया है। कुल 15 टिकट निरिक्षकों की एक टीम होती है।


Created On :   26 Dec 2023 2:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story