Bangladesh Beat Pakistan: पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी, बांग्लादेश ने पहले टी-20 में 7 विकेट से हराया, 110 रन पर सिमटी पूरी टीम

- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज
- मीरपुर में खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश जीता
- पाकिस्तान को दी 7 विकेट से मात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। आईसीसी इवेंट हो या द्विपक्षीय सीरीज पाक टीम का प्रदर्शन लंबे समय से खराब चल रहा है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी पाकिस्तान को वनडे और टी20 में मात दे रही हैं। टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है।
सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही होम टीम ने सीरीज में 1-0 बढ़त ले ली है। रविवार को मीरपुर में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 110 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। 111 रन के टारगेट को बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी
मीरपुर के शेर-ए-बंग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरूआत ठीकठाक रही। टीम ने शुरुआती 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए। इसके बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हुआ। सईम अयुब 6, मोहम्मद नवाज 3, विकेटकीपर मोहम्मद हारिस 4 और कप्तान सलमान अली आगा 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके। टीम के अगले चार विकेट 16 रन के अंतर पर गिर गए।
46 रन पर 5 विकेट गंवाकर संकट में फंसी पाकिस्तान टीम को ओपनर फखर जमान ने कुछ हद तक उबारा। वह एक एंड पर खड़े रन बनाते रहे। उन्होंने 44 रन बनाए। इसके बाद खुशदील शाह ने 17 और अब्बास अफरीदी ने 22 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों के आउट होते ही पूरी टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान को 2 व तंजिम हसन साकिब और मेहदी हसन ने 1-1 सफलता मिली। पाकिस्तान के 3 बैटर्स रन आउट हुए।
हसने इमोन ने शानदार बैटिंग कर बांग्लादेश को जिताया
111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने दो विकेट महज 7 रन के स्कोर पर गंवा दिए। तंजिद हसन तमीम और कप्तान लिट्टन दास 1-1 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को सलमान मिर्जा ने पवेलियन रवाना किया।
इसके बाद परवेज हसन इमोन और तौहिद हृदॉय ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 80 रन तक पहुंचाया। हृदॉय ने 36 जबकि इमोन ने 56 रन की पारी खेली। अब्बास अफरीदी ने हृदॉय को आउट किया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 जुलाई को मीरपुर में ही खेला जाएगा।
Created On :   20 July 2025 10:41 PM IST