कमाई के मामले में अपने निवेशकों को भी साथ लेकर चल रही है चेन्नई सुपर किंग्स

कमाई के मामले में अपने निवेशकों को भी साथ लेकर चल रही है चेन्नई सुपर किंग्स
कंपनी का शेयर 160-165 रुपये पर कारोबार कर रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। सीएसके और जीटी के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी फ्रैंचाइजी की टैली में पांचवा आईपीएल टाइटल जोड़ दिया। फैंस इस टीम से कितना प्यार करते हैं, शायद इस बात को तो साबित करने की जरूरत नहीं है। इस साल ये उनके थाला की ही मैजिक था, जो इस साल देश का हर एक स्टेडियम येलो नजर आया। लेकिन इस टीम की खासियत भी यहीं है कि यह कभी अकेले आगे नहीं बढ़ती। अपने साथ अपने फैंस का भी ध्यान रखती है।

जहां पिछले पांच सालों में सीएसके का रेवेन्यू बढ़ा है, वहीं फ्रैंचाइजी के अनलिस्टेड मार्केट में शेयर्स ने भी लंबी छलांग मारी है। यह शेयर पिछले पांच साल में 15 गुना चढ़ा है। जनवरी 2022 में, CSK भारत का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स एंटरप्राइज बन गया था।

खिलाड़ियों के साथ-साथ निवेशक भी मालामाल

सीएसके की टीम के खिलाड़ी अच्छी कमाई कर रहे हैं। पिछले 16 सीजन में उन्होंने अकेले आईपीएल के जरिए करीब 178 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं दूसरी ओर सीएसके अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात कर रही है। अनलिस्टेड मार्केट में जहां प्री-आईपीओ शेयरों की खरीदारी और बिक्री हो रही है, वहीं कंपनी का शेयर 160-165 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साल 2018 में CSK (CSK Share) के शेयरों को इंडिया सीमेंट्स से अलग कर दिया गया था।

कंपनी के शेयर 250-260 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे, हालांकि इस समय वे इस उच्च स्तर से करीब 35-40 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।

सीएसके की वैल्यू

मुंबई की स्टार्टअप एडवाइजरी फर्म ट्रीलाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके की वैल्यू करीब 9,442 करोड़ रुपये है। 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए, कंपनी ने नेट रेवेन्यू में 38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, हालांकि, उच्च परिचालन खर्च के चलते इसका नेट प्रॉफिट 22 फीसदी की गिरावट के साथ 32.13 करोड़ रुपये रह गया.

31 मार्च, 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए, कंपनी ने नेट रेवेन्यू में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, हालांकि, उच्च परिचालन व्यय के कारण इसका नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत घटकर 32.13 करोड़ रुपये रह गया।

Created On :   30 May 2023 6:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story