Cheteshwar Pujara News: इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके पुजारा को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, शानदार क्रिकेट करियर के लिए दी बधाई

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके पुजारा को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, शानदार क्रिकेट करियर के लिए दी बधाई
  • चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
  • पीएम मोदी ने पत्र लिखकर दी बधाई
  • डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके दिये योगदान को भी सराहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। करीब डेढ़ दशक तक भारतीय टेस्ट के अहम सदस्य रहे पुजारा ने कई बार टीम को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई। उनकी मौजूदगी में 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज अपने नाम कीं।

पुजारा की रिटायरमेंट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही यह पत्र सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। पीएम के इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पुजारा ने लिखा, 'मुझे अपने संन्यास पर माननीय प्रधानमंत्री से प्रशंसा का पत्र प्राप्त हुआ, जिससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनकी तरफ से व्यक्त की गई भावनाओं के लिए बहुत आभारी हूं। अपने जीवन की दूसरी पारी में कदम रखते हुए मैं मैदान पर बिताए हर पल और फैन्स से मिले प्यार को संजोकर रखूंगा।'

पीएम ने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें पुजारा के रिटायरमेंट की जानकारी मिली। पीएम ने उन्हें उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही पीएम ने लिखा कि टी20 के इस दौर में पुजारा लंबे फॉर्मेट की खूबसूरती का प्रतीक रहे। पीएम का मानना है कि पुजारा का धैर्य, एकाग्रता और लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता उन्हें भारतीय बैटिंग का प्रमुख स्तंभ बनाती थी।

पीएम ने अपने पत्र में 2018-19 की आस्ट्रेलियाई धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया, जिसमें पुजारा भारतीय टीम की जीत के मुख्य हीरो रहे। पीएम ने लिखा कि पुजारा की उपस्थिति हमेशा फैन्स को भरोसा देती थी कि टीम की कमान सुरक्षित हाथों में है। पीएम ने डोमेस्टिक क्रिकेट और खासकर सौराष्ट्र के लिए उनके योगदान की सराहना की।

पीएम ने लिखा, 'मुझे यकीन है कि पुजारा के पिता उन पर गर्व महसूस कर रहे होंगे, जो अपने बेटे के मार्गदर्शक भी रहे है। पूजा (पुजारा की पत्नी) और अदिति (पुजारा की बेटी) और अदिति (पुजारा की बेटी) भी इस बात से खुश होंगी कि अब उन्हें पुजारा के साथ ज्यादा समय बिताने का अवसर मिलेगा।'

इसके साथ ही पीएम ने एक कमेंटेटर के रूप में भी पुजारा की गहरी क्रिकेट समझ को सराहा। उन्होंने कहा कि पुजारा का विश्लेषण क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद मूल्यवान है। लोग हमेशा उनके विचार सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं। पीएम ने भरोसा जताया कि पुजारा आगे भी क्रिकेट से जुड़े रहेंगे। आखिर में पुजारा के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Created On :   31 Aug 2025 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story