Ind vs Eng: मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल ने रचा इतिहास, सचिन और कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह

- मैनचेस्टर में खेला जा रहा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का चौथा मुकाबला
- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
- केएल राहुल भारत को दी अच्छी शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान भारत के ओपनर केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ जमकर चलता है राहुल का बल्ला
राहुल से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने किया है। राहुल ने इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ 13 मैचों में करीब 42 की एवरेज से 1 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। राहुल का टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वह इंग्लिश टीम के खिलाफ उनके ही मैदान पर चार शतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा है। लॉर्ड्स में खेले गए पिछले मुकाबले में भी उन्होंने शतक लगाया था।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल
इस सीरीज की बात करें तो राहुल ने दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 137 रन रहा है। मैनचेस्टर टेस्ट में भी राहुल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट लिए 94 रन की साझेदारी की। वह 46 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। खबर लिखे जाने तक पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है और टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। साईं सुदर्शन 19 और कप्तान शुभमन गिल 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। य़शस्वी जायसवाल को 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें करीब 8 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले स्पिनर लियम डॉसन ने अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और डासन को एक-एक सफलता मिली।
Created On :   23 July 2025 7:55 PM IST