IND Vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए 264 रन, टॉप ऑर्डर पहुंचा पवेलियन, इंजर्ड पंत हुए रिटारय हर्ट

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए 264 रन, टॉप ऑर्डर पहुंचा पवेलियन, इंजर्ड पंत हुए रिटारय हर्ट
  • मैनचेस्टर में खेला जा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला
  • साईं सुदर्शन ने बनाए सबसे ज्यादा 61 रन
  • बेन स्टोक्स ने झटके सबसे ज्यादा दो विकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। स्टम्प होने पर रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर 19-19 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से पहले दिन साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 61 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी है।

सुदर्शन के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 58 और केएल राहुल ने 46 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके और केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली। वह दाएं पैर के पंजे में चोट लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वे चल भी नहीं पा रहे थे इस वजह से उन्हें स्ट्रैचर वेन में मैदान से बाहर ले जाया गया।

इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। वहीं क्रिस वोक्स और लियम डॉसन को एक-एक विकेट मिला। भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। शार्दुल ठाकुर और साईं सुदर्शन की टीम में वापसी हुई। वहीं हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भी मौका दिया गया। यह उनका डेब्यू मैच है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।

Created On :   24 July 2025 12:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story