रोहित के छक्के से एक दर्शक हुई घायल, वीडियो हुआ वायरल

A spectator was injured by Rohits six, the video went viral
रोहित के छक्के से एक दर्शक हुई घायल, वीडियो हुआ वायरल
गेंदबाजी रोहित के छक्के से एक दर्शक हुई घायल, वीडियो हुआ वायरल

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की। साथ ही जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। हालांकि, रोहित के एक छक्के ने दर्शकों और कमेंटेटरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जहां गेंद एक दर्शक को लगी और वह घायल हो गई। इस दौरान युवती को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। अब वह ठीक बताई जा रही है।

शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली और फॉर्म में वापसी की। उन्होंने शिखर धवन के साथ 114 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।

शर्मा ने पांच छक्के और सात चौके लगाए, जहां टीम ने 18.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि, पांचवें ओवर में शर्मा ने तेज गेंदबाज डेविड विली की गेंद पर एक छक्का जड़ा, जिससे गेंद एक युवती को जा लगी। इस दौरान खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। युवती को तुरंत चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।

कमेंटेटर रवि शास्त्री और पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल एथरटन ने बताया था कि गेंद से किसी को चोट लगी है, लेकिन तब तक कैमरा दूसरी ओर मुड़ चुका था। दोनों बल्लेबाजों ने मंगलवार को एक रिकॉर्ड भी बनाया, जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में 5,000 रन पूरे किए और दो दिग्गजों पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की सूची में शामिल हो गए।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 July 2022 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story