अश्विन, जडेजा ने किया कप्तान रोहित को परेशान, सिराज नहीं ले रहे थे रुकने का नाम, कप्तान रोहित ने शेयर किया मजेदार किस्सा

Ashwin, Jadeja troubled Captain Rohit, Siraj was not taking the name of stopping, Captain Rohit shared a funny story
अश्विन, जडेजा ने किया कप्तान रोहित को परेशान, सिराज नहीं ले रहे थे रुकने का नाम, कप्तान रोहित ने शेयर किया मजेदार किस्सा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अश्विन, जडेजा ने किया कप्तान रोहित को परेशान, सिराज नहीं ले रहे थे रुकने का नाम, कप्तान रोहित ने शेयर किया मजेदार किस्सा
हाईलाइट
  • सिराज ने अपने पांच विकेट पूर करने के लिए 22 ओवरों में ही 10 ओवर डाल दिए थे- रोहित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बड़ी जीत हासिल की। नागपुर के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले को भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की स्पिन जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन बावजूद इसके कप्तान रोहित शर्मा अपने दोनों स्टार खिलाड़ियों से परेशान हो गए। इसका खुलासा रोहित ने मैच के बाद दिए गए इंटरव्यू में किया। रोहित के इस मजेदार इंटरव्यू का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

गेंदबाजों को गेंदबाजी करने से रोकना मुश्किल

दरअसल, नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त थमाने के बाद पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान, दीपदास गुप्ता और कॉमेंटेटर जतिन सप्रू ने कप्तान रोहित शर्मा का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में रोहित ने मैच के दौरान कप्तानी करने की मुश्किलों पर बात करते हुए अपने स्टार स्पिनर्स अश्विन, जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर एक मजेदार बात शेयर की। उन्होंने कहा गेंदबाजों को गेंदबाजी से रोकने के लिए काफी सोचना पड़ता है क्योंकि सभी गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए गेंद मांगते रहते हैं।

अश्विन, जडेजा और सिराज से परेशान रोहित

इसी बातचीत के दौरान रोहित ने अश्विन, जडेजा और तेज गेंदबाज सिराज का जिक्र करते हुए कहा कि, "सभी गेंदबाज हर मैच में किसी ना किसी रिकॉर्ड के करीब रहते हैं। कोई मैच में पांच विकेट लेने के करीब है, कोई अपने करियर में 250 या 450 विकेट लेने के करीब है। सच में मैं इस बारे में नहीं जानता हूं लेकिन वो सभी मुझे इस बारे में बताकर गेंदबाजी करने के लिए गेंद मांगते हैं।" 

वहीं कप्तान ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए वनडे मुकाबले को याद करते हुए कहा कि, "उस मुकाबले में हमने श्रीलंका को काफी कम स्कोर में आउट कर दिया था और सिराज ने चार विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अपने पांच विकेट पूर करने के लिए 22 ओवरों में ही अपने कोटे के 10 ओवर डाल दिए थे। वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था मुझे उसे बताना पड़ा कि थोड़ा आराम कर लो अभी चार टेस्ट मैच खेलना है।"  

Created On :   12 Feb 2023 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story