ऑस्ट्रेलिया ने 34वीं बार अपने नाम दर्ज की जीत, इंग्लैण्ड बुरी तरह परास्त हुआ

एशेज सीरीज  ऑस्ट्रेलिया ने 34वीं बार अपने नाम दर्ज की जीत, इंग्लैण्ड बुरी तरह परास्त हुआ
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रन से हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज का तीसरा मैच जीतकर इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। यह 34वीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रन से हराया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान टीम 267 रन बनाकर आउट हुई।

टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने छह विकेट हासिल कर इंग्लैंड की टीम को 27वें ओवर में ही समेट दिया। टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 27.4 ओवर में दस विकेट खोकर मात्र 68 रन बनाए। एशेज की पांच दिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से बढ़त बनाकर तीसरे टेस्ट में 14 रन से जीत हासिल की है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न मैदान में हो रहा तीसरा टेस्ट आस्ट्रलियाई खिलाड़ियों ने तीन दिन में ही समाप्त कर दिया। पहली पारी में इंग्लैंड ने दस विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। वहीं, इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दस विकेट खोकर 267 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम को 82 रन की लीड दी।

इस दौरान इंग्लैंड टीम के गेंदबाज जिमी एंडरसन ने चार विकेट हासिल किए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मार्क्स हैरिस (76), स्टीव स्मिथ (16), डेविड वार्नर (38) और कप्तान पैट कमिंस (21) का विकेट शामिल था। ओली रॉबिन्सन ने भी नाथन लियोन (10) और ट्रैविस हेड (27) का विकेट हासिल किया। वहीं, गेंदबाज मार्क वुड ने भी 20 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट झटके।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम इस दौरान 27.4 ओवर में ही सिमट गई, जिसमें उन्होंने दस विकेट खोकर 68 रन बनाए। टेस्ट में डेब्यू करने आए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सात रन देकर छह विकेट लिए।

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रसेल ने बीबीएल में वापसी का लिया संकल्प

वहीं, गेंदबाज स्टार्क ने भी तीन विकेट झटके। जिससे इंग्लैंड ने पांच दिवसीय सीरीज को गंवा दिया है और ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है।चौथा टेस्ट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नए साल में पांच से नौ जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा।

Created On :   28 Dec 2021 5:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story