बैंगलौर की टीम से जुड़ी स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत को मुंबई ने खरीदा, शैफाली वर्मा हुई दिल्ली की टीम में शामिल

Bid will be taken on women cricketers today, the market will be decorated at half past noon
बैंगलौर की टीम से जुड़ी स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत को मुंबई ने खरीदा, शैफाली वर्मा हुई दिल्ली की टीम में शामिल
महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन बैंगलौर की टीम से जुड़ी स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत को मुंबई ने खरीदा, शैफाली वर्मा हुई दिल्ली की टीम में शामिल
हाईलाइट
  • केवल 90 खिलाड़ी ही इस लीग का हिस्सा बन पाएंगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला क्रिकेट के लिए आज (13 फरवरी) का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया है। इस लीग के लिए पहले ही टीमों की नीलामी हो चुकी है। जिसके बाद कुल पांच टीमें इस लीग के पहले सीजन में हिस्सा लेने वाली है। अब महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। इस नीलामी में दुनिया भर की कुल 409 महिला खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। जिनमें से केवल 90 खिलाड़ी ही इस लीग का हिस्सा बन पाएंगी। 

भारत की देविका वैद्य को उत्तर प्रदेश की टीम ने 1.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। 

इंग्लैंड की ऐलिस कैपसी को दिल्ली की टीम ने 75 लाख रुपये में खरीदा। 

ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वेयरहैम को गुजरात की टीम ने 75 लाख रुपये में खरीदा। 

ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस को उत्तर प्रदेश की टीम ने 75 लाख रुपये में खरीदा। 

ऑस्ट्रेलिया की हीथर ग्राहम को मुंबई की टीम ने 30 लाख रुपये में खरीदा। 

भारतीय टीम की एस मेघना को गुजरात की टीम ने 30 लाख रुपये में खरीदा। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली श्वेता सहरावत को उत्तर प्रदेश की टीम ने 40 लाख रुपये में खरीदा। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप स्टार तीता साधु को दिल्ली की टीम ने 25 लाख रुपये में खरीदा। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा को उत्तर प्रदेश की टीम ने 10 लाख रुपये में खरीदा। 

साउथ अफ्रीका की धाकड़ी ऑलराउंडर मरिजैन कप्प को दिल्ली की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। 

स्नेह राणा को गुजरात की टीम ने 75 लाख रुपये में खरीदा। 

भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंड शिखा पांडे को दिल्ली की टीम ने 60 लाख रुपये में खरीदा।

भारतीय स्पिनर राधा यादव को दिल्ली की टीम ने 40 लाख रुपये में खरीदा।

भारतीय गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ को उत्तर प्रदेश की टीम ने 40 लाख रुपये में खरीदा। 

भारतीय तेज गेंदबाज अंजली सरवानी को उत्तर प्रदेश की टीम ने 55 लाख रुपये में खरीदा। 

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को उत्तर प्रदेश की टीम ने 70 लाख रुपये में खरीदा। 

कल पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा। 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को मुंबई की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। 

वेस्ट इंडीज की स्टार ऑलरांउडर डियांड्रा डॉटिन को गुजरात की टीम ने 60 लाख रुपये में खरीदा। 

भारतीय टीम की धाकड़ ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को मुंबई की टीम ने 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। 

भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडरहरलीन देओल को गुजरात की टीम ने 40 लाख रुपये में खरीदा। 

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज ऐनाबेले सदरलैंड को गुजरात की टीम ने 70 लाख रुपये में खरीदा। 

भारतीय महिला टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाली से कप्तान शैफाली वर्मा को दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। 

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग को मुंबई की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। 

कल पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली की टीम ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा। 

इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज सोफिया डंकले को गुजरात की टीम ने 60 लाख रुपये में खरीदा। 

न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर को मुंबई की टीम ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा। 

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को उत्तर प्रदेश की टीम ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा। 

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी को गुजरात की टीम ने 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। 

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर तहलिया मैकग्राथ को उत्तर प्रदेश की टीम ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा। 

इंग्लैंड टीम की धाकड़ बल्लेबाज साइवर-ब्रंट को मुंबई की टीम ने 3.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।  

भारतीय टीम की रफ्तार की सौदागर रेणुका सिंह को बैंगलोर की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। 

भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश की टीम ने 2.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा। 

इंग्लैंड महिला टीम की स्टार गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन को उत्तर प्रदेश की टीम ने 1.80 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। 

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी को भी बैंगलौर की टीम ने 1.70 करोड़ रुपये में खरादा। 

गुजरात की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर को 3.2 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। 

न्यूजीलैंड की धाकड़ ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को बैंगलोर की टीम ने बेस प्राइज 50 लाख पर खरीदा।  

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई की टीम ने 1.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा। 

भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बैंगलोर की टीम ने 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। 

Created On :   13 Feb 2023 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story