Asia Cup 2025 India Squad: BCCI ने एशिया कप 2025 के लिए किया टीम इंडिया का एलान, सूर्या होंगे कप्तान, नहीं मिली श्रेयस और सिराज को स्क्वाड में जगह

BCCI ने  एशिया कप 2025 के लिए किया टीम इंडिया का एलान, सूर्या होंगे कप्तान, नहीं मिली श्रेयस और सिराज को स्क्वाड में जगह
  • भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन था अहम
  • टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारत की मेंस टीम का हुआ ऐलान
  • शुभमन गिल बने उपकप्तान और सूर्या को बनाया गया कप्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सूर्याकुमार यादव को इस बार टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान की कमान सौंपी गई है। इससे पहले अक्षर पटेल टीम के उपकप्तान बने थे। जसप्रीत बुमराह एशिया कप में टीम इंडिया के लीड बॉलर बनेंगे। वहीं, श्रेयस अय्यर को इस बार स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। साथ ही मोहम्मद सिराज भी इस बार टीम से बाहर हैं।

सूर्यकुमार बने कप्तान

सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद से ही टीम इंडिया ने अब तक हर टी20 सीरीज जीती है। एशिया कप में भी कप्तान उनको ही चुना गया है, लेकिन अक्षर पटेल का डिमोशन हुआ है। अक्षर पटेल की जगह इस बार शुभमन गिल को उपकप्तान की कमान सौंपी गई है। बता दें, शुभमन गिल ने जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली थी इसके बाद अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं खेली है। तो अब गिल करीब साल भर बाद टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं।

श्रेयस अय्यर स्क्वाड से बाहर

श्रेयस अय्यर को इस बार स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। हालांकि, श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं लेकिन फिर भी उनको स्क्वाड से बाहर रखा गया है। वहीं, मोहम्मद सिराज को लेकर भी अनुमान लगाया जा रहा था कि, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद उनको आराम दिया जा सकता है। ऐसा हुआ भी मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में कौन-कौन है शामिल?

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह शामिल हैं।

Created On :   19 Aug 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story