- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Big statement of former chairman of Pakistan Cricket Board, said - BJP government running BCCI
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा - बीसीसीआई को चला रही बीजेपी सरकार

हाईलाइट
- आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 10 साल पहले 2012 में हुई थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। एहसान ने कहा कि बीसीसीआई को इस वक्त भारत की बीजेपी सरकार चला रही है। अगर दोनों देशों में क्रिकेट होना है, तो हम उनके पीछे क्यों भागें वो भी पाकिस्तान आ सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, " मैंने पहले भी कई बार कहा है कि अगर वो खेलना चाहते हैं, तो उन्हें आगे आना होगा। मैंने कभी भी भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मना नहीं किया, लेकिन हमारा भी कुछ सम्मान है। हम ही भारत के पीछे क्यों भागे? अगर वो तैयार होंगे, तो हम भी तैयार हो जाएंगे।"
क्रिकेट पाकिस्तान को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष भले ही सौरव गांगुली हों, लेकिन क्या आपको पता है कि बोर्ड का सचिव कौन है? भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह। एक दूसरे मंत्री के भाई वहां के ट्रेजरर हैं। बीसीसीआई का असली कंट्रोल बीजेपी की सरकार के पास है और वही बोर्ड को चलाती है।
वर्तमान में पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा भी लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट कराने की बात कर रहे हैं। हाल ही में रमीज राजा ने आईसीसी को एक प्रस्ताव दिया था, जिसमें भारत-पाकिस्तान-इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 टूर्नामेंट करवाने की बात कही थी, लेकिन आईसीसी ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज आज से 10 साल पहले 2012 में हुई थी, जहां पाकिस्तान की टीम 3 वन-डे और इतने ही टी-20 खेलने भारत के दौरे पर आई थी। उसके बाद से टीम सिर्फ आईसीसी (International Cricket Council) या फिर एसीसी (Asian Cricket Council) टूर्नामेंट्स में ही एक-दूसरे का सामना करती है।
डोना गांगुली के राज्यसभा जाने की अटकलों के बीच आया बयान
इससे पहले अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर पर ही भोजन किया था। जिसके बाद से पूर्व भारतीय कप्तान की पत्नी डोना गांगुली के बीजेपी से राज्यसभा सांसद बनने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी खबर के बाद पूर्व पीसीबी चेयरमेन का ये बयान आया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
IPL 2022 RR vs DC Live Updates: मिचेल मार्श के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर, दिल्ली ने राजस्थान को दी 8 विकेट से मात दी
आईपीएल 2022 : प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत जरुरी!
बेटे की असमाजिक गतिविधियों पर पिता की आत्मग्लानी या और कुछ कारण स्पष्ट नहीं, चर्चा है, किन राजनेताओं के शह पर चल रहा था: आईपीएल सट्टा में फरार आरोपी के पिता ने की आत्महत्या
IPL 2022 KKR vs MI : जसप्रीत बुमराह की मेहनत गई बेकार, कोलकाता ने मुंबई को मात देकर प्लेऑफ की उम्मीदों का रखा जिंदा