- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Biggest hundreds by these players, only one Indian in top 5
आईपीएल रिकॉर्ड्स : इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, टॉप 5 में केवल एक भारतीय

हाईलाइट
- विराट कोहली ने एक ही सीजन में 4 शतक ठोक दिए थे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल को दुनियाभर में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के रूप में जाना जाता है। जिसकी बहुत बड़ी वजह मैदान में रनों की बरसात होना है। क्रिकेट का महाकुंभ कही जाने वाली इस लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। दर्शकों के बीच हमेशा की तरह काफी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है। आईपीएल इतिहास में ऐसे कई धुरंधर बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है। आइए जानते है ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
क्रिस गेल- दुनियाभर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बॉलर्स के मन में खौफ पैदा करने वाले कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी हैं। विभिन्न टीमों के लिए खेलते हुए गेल ने इस लीग में कुल 6 सेंचुरी लगाई हैं। जिसमें उनकी 175 रनों की रिकॉर्ड पारी भी शामिल है जो उन्होंने बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पूणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ खेली थी।
विराट कोहली- क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले 223 मैचों मे 5 शतक लगाए हैं। जिनमें से चार शतक तो उन्होंने केवल एक सीजन में ही बना दिए थे। साल 2016 सीजन में 973 रनों के उनके रिकॉर्ड प्रदर्शन के दौरान उन्होंने चार शतक ठोके थे।
जोस बटलर- टी-20 क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक जोस बटलर पिछले कुछ सालों से आईपीएल में छाए हुए हैं। आईपीएल में शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में सबसे कम मैच बटलर ने ही खेले हैं। उन्होंने केवल 82 मैचों में ही 5 शतक ठोक दिए हैं।
डेविड वॉर्नर- आईपीएल के सबसे कंसिस्टेन्ट बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर आईपीएल के 162 मैचों में 4 शतक लगाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। टॉप 5 शतकवीरों में सबसे अच्छी औसत वॉर्नर की ही है। उन्होंने अबतक आईपीएल में 42 की औसत से 5881 रन बनाए है।
शेन वॉटसन- धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। क्रिकेट से संन्यास ले चुके वॉटसन ने 145 आईपीएल मैचों में कुल 4 सेंचुरी लगाई हैं। रनों की बात की जाए तो वॉटसन ने आईपीएल में 3874 रन बनाए हैं।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
क्रिकेट : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास
पन्ना: जिला क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14 बालक टीम सागर रवाना
लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी: 22 मार्च से लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का होगा उद्घाटन
"रोमांच लोडिंग" इन वाइट्स ... : टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को बचाने निकला न्यूजीलैंड, बैक-टू-बैक रोमांचक जीत से खींचा दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान
क्रिकेट : शाकिब अल हसन ने फिर से किया क्रिकेट को शर्मसार, फैन ने छीनी टोपी तो भीड़ में ही दिया पीट