पहले ही मैच में बिहार के इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, एक ही मैच में जड़ दिए तीन शतक

Bihar cricketer made world record by scoring triple century in debut match
पहले ही मैच में बिहार के इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, एक ही मैच में जड़ दिए तीन शतक
387 गेंदों पर 341 रन पहले ही मैच में बिहार के इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, एक ही मैच में जड़ दिए तीन शतक
हाईलाइट
  • सकीबुल गनी ने 341 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, कटक। यह वही मंच है, जहां खिलाड़ी अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, ताकि वह यहां से तैयार होकर अपने देश का नाम क्रिकेट में और ऊंचा कर सके। लेकिन कभी-कभी इस दौरान ऐसी प्रतिभा देखने को मिल जाती है, जो बिना किसी तैयारी के भी अपने हौसले और प्रतिभा का लोहा मनवा लेती है और ऐसा ही कुछ किया है बिहार के सकिबुल गनी ने, जिन्होंने अपने पहले ही रणजी मैच में मिजोरम के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

सकिबुल गनी फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले देश के ही नहीं दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 22 साल के सकिबुल ने 387 गेंदों पर 50 चौकों की मदद से अपना तिहरा शतक पूरा किया। 

सकिबुल गनी की पारी 341 रन पर समाप्त हुई, उन्हें इकबाल अब्दुल्ला ने तरुवर कोहली के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 341 की पारी में 56 चौके एवं दो छक्के लगाए। 

इससे पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अजय राजकुमार रोहेरा के नाम था। रोहेरा ने 2018-19 के रणजी सीजन में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए हैदराबाद टीम के खिलाफ नाबाद 267 रनों की पारी खेली थी। 

मोतिहारी से है गनी 

सकिबुल गनी का जन्म दो सितंबर 1999 को मोतिहारी में हुआ था। इससे पहले वह 14 लिस्ट-ए एवं 11 टी20 मुकाबलों में खेल चुके है। लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने अबतक 31.41 की औसत से 337 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल रहे। वहीं टी20 मुकाबलों में उनके नाम 27.42 की एवरेज से 192 रन दर्ज हैं। 


फर्स्ट क्लास डेब्यू पर उच्चतम स्कोर-

  • 341 सकिबुल गनी (2022)
  • 267* अजय रोहेरा (2018)
  • 260 अमोल मुजुमदार (1994)
  • 256* बाहिर शाह (2017)
  • 240 एरिक मार्क्स(1920)
     

Created On :   18 Feb 2022 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story