- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Brian Lara says, I am fine, will be back in hotel room tomorrow
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रायन लारा ने कहा - मैं ठीक हूं, कल अपने होटल के रूम में लौटूंगा
हाईलाइट
- सीने में दर्द की शिकायत के बाद लारा का ऑडियों संदेश
- मैं ठीक हूं, कल अपने होटल के रूम में लौटूंगा
- क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्विटर पर लारा का ऑडियो संदेश जारी किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा जिन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, ने एक ऑडियो संदेश जारी कर कहा कि वह ठीक हैं और कल अपने होटल के कमरे में वापस लौट जाएंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्विटर पर लारा का ऑडियो संदेश जारी किया।
लारा ने एक ऑडियो संदेश में कहा, 'हाय एवरीवन, मुझे पता है कि हर कोई चिंतित है कि मुझे क्या हुआ है। मुझे लगता है कि मैंने आज सुबह जिम में थोड़ा ज्यादा मेहनत कर ली और अपने सीने में दर्द महसूस किया। मैं अस्पताल गया, मैं अपने अस्पताल के बिस्तर में सिर्फ चिल कर रहा हूं, टेस्ट किए गए हैं और मैं इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच देख रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को प्रतिबंधित करने में सक्षम होगा।' उन्होंने कहा कि 'मैं ठीक हूं और मैं कल अपने होटल के कमरे में वापस आऊंगा।'
UPDATE: Message from @BrianLara
— Windies Cricket (@windiescricket) June 25, 2019
"I am fine. I am recovering and I will be back in my hotel room tomorrow"
AUDIO ON . Click below to hear Brian's full message :https://t.co/mWQVBkbJtj pic.twitter.com/cogFzpEjxR
बता दें कि मंगलवार को 50 वर्षीय लारा एक होटल में इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे जब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मुंबई परेल के ग्लोबल अस्पताल में लारा को लाने के तुरंत बाद उनकी मेडिकल जांच शुरू हुई। अस्पताल में डॉक्टरों ने लारा की एंजियोग्राफी की लेकिन एंजियोप्लास्टी के लिए नहीं गए क्योंकि उनकी एंजियोग्राफी की रिपोर्ट में किसी तरह का कोई खतरा नजर नहीं आया।
लारा मौजूदा विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के लिए विश्लेषक की भूमिका निभाने के लिए इन दिनों भारत में हैं। लारा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए हैं। वनडे में, लारा ने 299 मैचों में 10405 रन बनाए। वह पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट पारी में 400 रन बनाए हैं। लारा को एक युग के सबसे विस्मयकारी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
लारा के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है, जो 1994 में एजबेस्टन में डरहम के खिलाफ वार्विकशायर के लिए 501 नॉटआउट था। अपनी शानदार बल्लेबाजी शैली के लिए उन्हें 'द प्रिंस' का उपनाम दिया गया।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।