दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को लगा झटका, तीन खिलाड़ी बाहर

CWG 2022: Shock to South Africa womens cricket team, three players out
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को लगा झटका, तीन खिलाड़ी बाहर
सीडब्ल्यूजी 2022 दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को लगा झटका, तीन खिलाड़ी बाहर

डिजिटल डेस्क, बर्मिघम। दक्षिण अफ्रीका के तीन प्रमुख खिलाड़ी मारिजाने कैप, तृषा चेट्टी और तुमी सेखुखुन को बमिर्ंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। अनुभवी विकेटकीपर तृषा चेट्टी पीठ की चोट के कारण टीम में हिस्सा नहीं लेंगी और यूनाइटेड किंगडम के दौरे के बाद कैंप से सीधे अपने देश वापस चली गईं।

मारिजाने पारिवारिक कारणों के कारण टीम में नहीं हैं और तीसरी खिलाड़ी तुमी हैं, जो कमर की चोट से जूझ रही हैं, उन्हें इस महीने की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले चोट का सामना करना पड़ा।

खिलाड़ियों की जगह ऑलराउंडर डेल्मी टकर और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स लेंगी। राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की महिला सदस्यों के नाम : सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क , मिग्नॉन डु प्रीज, लारा गुडॉल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नोनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, लौरा वोल्वार्डट।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 July 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story