ENG vs PAK 2nd T-20 : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, मोर्गन मैन ऑफ द मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली

England beat Pakistan by 5 wickets in the second T-20 match
ENG vs PAK 2nd T-20 : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, मोर्गन मैन ऑफ द मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली
ENG vs PAK 2nd T-20 : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, मोर्गन मैन ऑफ द मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जॉनी बेयरस्टो (44) और इयोन मोर्गन (66) की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन टी-20 मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब दोनों टीमों के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए थे। मोहम्मद हफीज ने 36 बॉल पर 69 और कप्तान बाबर आजम ने 44 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड के आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए, जबकि क्रिस जोर्डन और टॉम करन को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान ने 3 और हैरिस राउफ ने 2 विकेट झटके।

इंग्लैंड की पारी:
eng

पाकिस्तान की पारी:
pakistan

दोनों टीमें
इंग्लैंड: टॉम बेंटन, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन(कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम करन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शकीब महमूद।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और हैरिस राउफ।

Created On :   30 Aug 2020 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story