- महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 61,695 कोरोना पॉजिटिव मिले, 349 की मौत हुई
- कोरोना संकट : ट्रेन सेवाओं को कोविड-पूर्व स्तर के 70 प्रतिशत तक बहाल किया गया
- कोरोना संक्रमण: राजस्थान में शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू
- दिल्ली कोरोना: कब्रिस्तान की पांच बीघा जमीन भरी, हर दिन आ रहे 15-20 शव
- RRvDC: उनादकट के बाद मिलर-मोरिस का कमाल, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की जीत
Eng Vs Ban: इंग्लैंड लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को 7 विकेट से हराया, पीटरसन ने 17 गेंद में ताबड़तोड़ 42 रन बनाए

हाईलाइट
- इंग्लैंड लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को रविवार को सात विकेट से हरा दिया
- इंग्लैंड लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
- बांग्लादेश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन का स्कोर बनाया
डिजिटल डेस्क, रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में इंग्लैंड लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को रविवार को सात विकेट से हरा दिया। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड लेजेंड्स के कप्तान केविन पीटरसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पीटरसन के 17 गेंदों में 42 रन की पारी की बदौलत 14 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बांग्लादेश की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने चार विकेट महज 45 रन पर गंवा दिए। बांग्लादेश को पहला झटका रयान जे साइडबोटॉम ने मोहम्मुद नजीमुद्दीन को बोल्ड कर दिया। नजीमुद्दीन ने 14 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाए। इसके तुरंत बाद ही क्रिस ट्रेमलेट ने जावेद ओमर को बोल्ड कर दिया। जावेद ने पांच रन बनाए। ट्रेमलेट ने फिर हनान सरकार (13) और मोंटी पनेसर ने नफीस इकबाल को पगबाधा आउट कर बांग्लादेश की पारी को लड़खड़ा दिया।
बांग्लादेश जब तक इन झटकों से उबर पाता तब तक क्रिस स्कोफील्ड ने रजिन सालेह को आउट कर बांग्लादेश क पांचवां झटका दिया। सालेह ने पांच रन बनाए। इसके बाद मुशफिकुर रहमान ने खालीद मशूद के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी कि तभी मशूद रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए और फिर बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके। मशूद ने 39 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 31 रन बनाए। बांग्लादेश की पारी में मुशफिकुर 26 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 और मोहम्मद रफीक दो रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से ट्रेमलेट ने दो, पनेसर ने एक, साइडबोटॉम ने एक और स्कोफील्ड ने एक विकेट लिया।
इंग्लैंड की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को पीटरसन और फिल मस्टर्ड ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि आलमगीर कबीर ने मस्टर्ड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मस्टर्ड ने 16 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। इसके बाद पीटरसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन रफीक ने पीटरसन को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद रफीक ने स्कोफील्ड को पगबाधा आउट किया। स्कोफील्ड ने पांच रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से रफीक ने दो और कबीर ने एक विकेट लिया।
स्कोरकार्ड:
बांग्लादेश
इंग्लैंड