गंभीर ने कहा - रायडू का टीम में जगह ना बना पाना दुर्भाग्यपूर्ण

Gambhir said - It is unfortunate to make Rayudu out of the team
गंभीर ने कहा - रायडू का टीम में जगह ना बना पाना दुर्भाग्यपूर्ण
गंभीर ने कहा - रायडू का टीम में जगह ना बना पाना दुर्भाग्यपूर्ण
हाईलाइट
  • अंबाती रायडू का चयन ना होने पर गौतम गंभीर ने जताया दुख।
  • गंभीर ने कहा कि रायडू का सिलेक्शन ना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
  • वर्ल्ड कप 2019 के लिए तैयार हैं यह योद्धा विराट कोहली (कप्तान)
  • रोहित शर्मा (उप-कप्तान)
  • शिखर धवन
  • लोकेश राहुल
  • विजय शंकर
  • महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)
  • केदार जाधव
  • हार्दिक पंड्या
  • कुलदीप यादव
  • युजवेंद्र चहल
  • जसप्रीत बुमराह
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • रविंद्र जडेजा
  • दिनेश का

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े रण वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। चयनकर्ताओं ने इस बार टीम में सात ऐसे चेहरों को शामिल किया है, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे। टीम का ऐलान होने के बाद से ही खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अंबाती रायडू का सिलेक्शन ना होने पर सवाल उठाए हैं। गंभीर ने कहा कि किसी और से ज्यादा रायडू का चयन ना होने पर बात होनी चाहिेए। 

क्रिकेटर से राजनेता बने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंबाती रायडू का चयन ना होने पर चिंता जाहिर की है। गंभीर ने कहा कि रायडू का सिलेक्शन ना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। गंभीर के मुताबिक रायडू को केवल तीन असफलताओं से आंकना गलत है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि वन डे में 48 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले को टीम में नहीं लिया गया, यह मेरे लिए काफी दुखद है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि पंत से ज्यादा रायडू का बाहर होना चर्चा का विषय है। गंभीर का मानना है कि पंत को मौके मिले, लेकिन उसने मौकों को ठीक से नहीं भुनाया। हालांकि लिटिल मास्टर सनी गावस्कर ने ऋषभ पंत का चयन ना होने पर चिंता जाहिर की थी। गावस्कर ने कहा था कि पंत काफी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे और उनकी विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार है, ऐसे में उनका सिलेक्शन ना होना हैरानी भरा है। 

वर्ल्ड कप 2019 के लिए तैयार हैं यह योद्धा
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक

Created On :   17 April 2019 7:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story