Ind Vs Eng: अक्षर पटेल ने बताया विकेट के पीछे से पंत क्यों उन्हें वसीम भाई कहकर बुलाते हैं?

I Want To Continue This Form, Says Axar Patel
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल ने बताया विकेट के पीछे से पंत क्यों उन्हें वसीम भाई कहकर बुलाते हैं?
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल ने बताया विकेट के पीछे से पंत क्यों उन्हें वसीम भाई कहकर बुलाते हैं?
हाईलाइट
  • इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन
  • पटेल ने अपने प्रदर्शन पर जताई खुशी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल जीत के हीरो रहे। इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए। अक्षर पटेल पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद पटेल ने कहा है कि वह खुश हैं कि बल्ले से नहीं तो वह गेंद से ही भारतीय टीम की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं।

अक्षर ने कहा, जब इसी तरह का प्रदर्शन होता है तो बहुत अच्छा लगता है। लेकिन जब नहीं होता है तो बहुत ही मुश्किल भरा लगता है। मुझे लगता है कि मुझे फिलहाल अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहिए। मैं उन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं कि क्या मुश्किल है और क्या आसान है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं बल्ले से नहीं तो गेंद से ही टीम की जीत में अपना योगदान दे रहा हूं और मैं इसे सकारात्मक रूप से ले रहा हूं।

गेंदबाजी में अपनी ताकत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे पता है कि मैं जब भी गेंद डालता हूं कि तो विकेट टू विकेट डालता हूं। मैं बल्लेबाजों को ज्यादा रूम नहीं देता हूं। मैं जानता हूं कि बल्लेबाज गलती करेगा तो मुझे विकेट मिलेगा। मेरी हमेशा यह सोच रहती है कि मैं बल्लेबाज के लिए रन बनाना मुश्किल करूं। आजकल बल्लेबाज के दिमाग में यही रहता है कि अगर वह एक या दो ओवर मेडन खेल जाता है तो फिर वह गलत शॉट मारने की कोशिश करता है और विकेट मिलने की संभावना होती है।

अक्षर जब गेंदबाजी करते हैं तो विकेटकीपर ऋषभ पंत पीछे से उन्हें वसीम भाई वसीम भाई की आवाज लगाते हैं। इसके पीछे के राज को लेकर उन्होंने कहा, जब मैं आर्म बॉल अंदर डालता हूं कि पंत मुझसे कहता है कि तुम वसीम (अकरम) भाई की तरह ही आर्म बॉल अंदर डालते हो। तो इसी वजह से वह मुझे वसीम भाई कहकर बुलाते हैं।

बता दें कि अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड ले ली। भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे, जो उसने बिना विकेट गंवाए 7.4 ओवर में बना लिए। रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 तथा शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरे अक्षर ने मैच की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

Created On :   25 Feb 2021 6:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story