- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- ICC cricket world cup 2019: South Africa vs Bangladesh, SA VS BAN, Live Updates, Live Score, Live Commentary, Faf du Plessis, Mashrafe Mortaza
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019 : बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराया

हाईलाइट
- साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता गेंदबाजी का फैसला किया
- साउथ अफ्रीका ने हाशिम अमला और ड्वेन प्रीटोरियस के स्थान पर डेविड मिलर और क्रिस मोरिस को टीम में शामिल किया
डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप के 5वें मैच में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया है। लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन (75) और मुशाफिकुर रहीम (78) ने शानदार अर्धशतक लगाए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट खोकर 309 रन ही बना सकी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 3, मोहम्मद सैफुद्दीन को 2, शाकिब अल हसन और मेहदी हसन को 1-1 विकेट मिले। शाकिब अल हसन को उनके ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
डु प्लेसिस ने अपनी टीम में दो बदलाव किए थे। हाशिम अमला और ड्वेन प्रीटोरियस के स्थान पर डेविड मिलर और क्रिस मोरिस को मौका दिया गया था। बांग्लादेश ने लिटन दास, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, अबु जायेद को इस मैच में बाहर बैठाया था। साउथ अफ्रीका का यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच था। पहले मैच में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड ने 104 रन से हराया था। वहीं बांग्लादेश का यह टूर्नामेंट में पहला मैच था। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच आठ साल बाद कोई मुकाबला हुआ।
इससे पहले वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना 2011 में हुआ था। उस मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 206 रनों से हराया था। लंदन के ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश पहली बार आमने-सामने थी। इस मैच को मिलाकर दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच हुए हैं। जिसमें से साउथ अफ्रीका ने 17 मैच में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश केवल 4 मैच ही जीत पाई है।
टीमें
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, क्रिस मॉरिस।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक हुसैन।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: NZ ने श्रीलंका को किया चित, बिना विकेट गंवाए हासिल किया 137 का टारगेट
दैनिक भास्कर हिंदी: पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा अफगानिस्तान, जानें कितनी मजबूत है टीमें
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019 : वेस्टइंडीज की शानदार जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019 : पहले मैच में इंग्लैंड की शानदार जीत, अफ्रीका को 104 रनों से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: लंदन में वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, महारानी से मिले सभी टीमों के कप्तान