क्रिकेट: ICC ने कहा, अगले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल के साथ सेमीफाइनल के लिए भी होगा रिजर्व-डे

ICC Womens Cricket World Cup 2021 Schedule and Time Table, Final and semifinal reserve-day
क्रिकेट: ICC ने कहा, अगले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल के साथ सेमीफाइनल के लिए भी होगा रिजर्व-डे
क्रिकेट: ICC ने कहा, अगले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल के साथ सेमीफाइनल के लिए भी होगा रिजर्व-डे
हाईलाइट
  • ICC ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2021 के 31 मैचों का कार्यक्रम जारी किया
  • विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल सहित सभी नॉकआउट मैचों में रिजर्व डे होगा

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा है कि, अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल सहित सभी नॉकआउट मैचों में रिजर्व डे होगा। ICC को पिछले सप्ताह ही भारत और इंग्लैंड के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से धुलने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। ICC ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2021 के 31 मैचों का कार्यक्रम जारी किया। वर्ल्ड कप के सभी मैच न्यूजीलैंड के छह मैदानों ऑकलैंड, हेमिल्टन, टौरंगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन में खेले जाएंगे।

वर्ल्ड कप-2021 के सेमीफाइनल मैच टौरंगा और हेमिल्टन में क्रमश तीन और चार मार्च को जबकि फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेग्ले मैदान पर सात मार्च को खेला जाएगा। मेजबान न्यूजीलैंड की टीम छह फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर क्वालीफायर टीम के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

8 टीमें हिस्सा लेंगी
वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और अभी तक आस्ट्रेलिया, मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान न्यूजीलैंड ने ही इसमें क्वालीफाई कर लिया है। बाकी की चार टीमें महिला चैंपियनशिप और श्रीलंका में जुलाई में होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से वर्ल्ड कप-2021 में क्वालीफाई करेंगी।

Created On :   11 March 2020 11:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story