ICC Womens T20 World Cup: सेमीफाइनल मैच रद्द होने से निराश हरमनप्रीत, कहा-हमें नियमों का पालन करना पड़ेगा

ICC Womens T20 World Cup 2020: India Women vs England Women Semi-Final, INDW VS ENGW, Harmanpreet Kaur
ICC Womens T20 World Cup: सेमीफाइनल मैच रद्द होने से निराश हरमनप्रीत, कहा-हमें नियमों का पालन करना पड़ेगा
ICC Womens T20 World Cup: सेमीफाइनल मैच रद्द होने से निराश हरमनप्रीत, कहा-हमें नियमों का पालन करना पड़ेगा
हाईलाइट
  • मैच रद्द होने के कारण भारतीय टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिला
  • भारत और इंग्लैंड के बीच ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द
  • भारतीय महिला टीम पहली बार ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची
  • सेमीफाइनल मैच रद्द होने पर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बात से निराश हैं कि मैच नहीं हुआ

डिजिटल डेस्क, सिडनी। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के कारण भारतीय टीम पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है, लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बात से निराश हैं कि मैच नहीं हुआ। इस विश्व कप में सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व का प्रावधान नहीं है और मैच कारणवश रद्द होने की स्थिति में ग्रुप चरण का अंत पहले स्थान पर करने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश मिलता है। यही कारण है कि भारत सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में फाइनल में पहुंच गया।

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं खेल पाए, लेकिन नियम बने हुए हैं और हमें उनका पालन करना है। भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा विचार होगा। भारत ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीते थे और इसी कारण वह ग्रुप में पहले स्थान पर रही थी। कप्तान ने कहा, पहले दिन से हम जानते थे कि हमें हर मैच जीतना होगा, क्योंकि अगर सेमीफाइनल नहीं होता है तो हमारे लिए मुश्किल हो जाती। इसलिए सभी मैच जीतने के लिए टीम को श्रेय जाता है। कप्तान ने कहा कि टीम फाइनल में सकारात्मक होकर कदम रखेगी, क्योंकि अभी तक उनकी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है।

हरमनप्रीत ने कहा, हर कोई अच्छी लय में है। शेफाली और स्मृति हमें अच्छी शुरुआत दे रही हैं। मैं और स्मृति नेट्स में ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रही हैं। दुर्भाग्यवश हम बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन हमारी टीम की साथी खेल रही हैं। उन्होंने कहा, पहला टी-20 विश्व कप फाइनल हमारे लिए काफी मायने रखता है। एक टीम के तौर पर हम फाइनल में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहती हैं। हम जानते हैं कि अभी तक आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने काफी अच्छा किया है।

Created On :   5 March 2020 6:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story