- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- IND VS AUS: Virat Kohli became the fastest captain to score 5000 runs in ODIs, MS Dhoni
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS AUS: कोहली वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बने, धोनी को पीछे छोड़ा

हाईलाइट
- कोहली ने बतौर कप्तान 82 पारियों में वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
- जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 127 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में हासिल की। कोहली ने बतौर कप्तान 82 पारियों में ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 127 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने मैच में 91 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 89 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
5⃣0⃣0⃣0⃣ runs as ODI Captain for @imVkohli.
— BCCI (@BCCI) 19 January 2020
Fastest to achieve this feat pic.twitter.com/Dw5toHvqBg
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 131 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन बनाए थे। जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 135 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 136 पारियों में बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन बनाए थे।
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
भारत ने सीरीज के आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह छठी सीरीज जीत है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया, कुलदीप सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS AUS: दूसरा वनडे मैच आज, सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC AWARDS: रोहित पहली बार बने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS AUS 1st ODI: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 10 विकेट से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS AUS: पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली