IND VS WI 1st test: पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 203 रन बनाए, रहाणे ने अर्धशतक जड़ा

IND VS WI 1st Test: India scored 203 for 6 wickets on the first day, Ajinkya rahane hit a half-century
IND VS WI 1st test: पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 203 रन बनाए, रहाणे ने अर्धशतक जड़ा
IND VS WI 1st test: पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 203 रन बनाए, रहाणे ने अर्धशतक जड़ा
हाईलाइट
  • अजिंक्य रहाणे ने करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा
  • पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 203 रन बनाए
  • ऋषभ पंत और जडेजा नाबाद
  • वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 3 विकेट झटके

डिजिटल डेस्क, एंटिगा। अजिंक्य रहाणे (81) के करियर के 18वें अर्धशतक की मदद से भारत ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 203 रन बना लिए। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 और रवींद्र जडेजा तीन रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच अब तक सातवें विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लंच तक 68 रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लंच के बाद चायकाल तक उसका स्कोर चार विकेट पर 134 रन था। चायकाल के बाद अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की उपयोगी पारी ने भारत को 200 रनों तक पहुंचने में मदद की।

रहाणे ने 163 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपने करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। रहाणे शुरुआत में 30 गेंदों पर केवल एक रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद उन्होंने भारत को कुछ स्थिरता प्रदान की। रहाणे ने पहले तो लोकेश राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 68 और फिर हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

रहाणे के अलावा राहुल ने 97 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44, विहारी ने 56 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने पांच, चेतेश्वर पुजारा ने दो और कप्तान विराट कोहली ने दो रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने तीन, शेनन गेब्रियल ने दो और रोस्टन चेज ने अब तक एक विकेट लिया है।

Created On :   23 Aug 2019 3:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story