- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- India tour of west indies may be decisive for coach ravi shastri and Virat Kohli
दैनिक भास्कर हिंदी: टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा कोच शास्त्री के लिए होगा निर्णायक

हाईलाइट
- वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम कुल 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी
- वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन रविवार को होगा
डिजिटल डेस्क। भारतीय टीम को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे के लिए जाना है। वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम कुल 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम का चयन रविवार को होगा। माना जा रहा है कि, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद यह दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए निर्णायक होगा। भले ही वर्ल्ड कप के केवल एक मैच में टीम का प्रदर्शन खराब रहा हो, लेकिन शास्त्री का अनुबंध समाप्त होने वाला है और ऐसे में आगामी दौरे पर टीम का प्रदर्शन बहुत महत्वपूर्ण होगा।
शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन प्रशासकों की समिति (COA) द्वारा नियुक्त की गई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) कोच के पद के लिए नए आवेदन स्वीकार कर रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य कोच और स्पोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जबकि टीम प्रबंधन को वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के पर एक रिपोर्ट भी पेश करनी होगी।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, न केवल प्रबंधक बल्कि प्रत्येक कोच से रिपोर्ट मांगी जानी चाहिए। फिजियो और ट्रेनर को भी अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा जाना चाहिए। रिपोर्ट यह जानने के लिए आवश्यक होगी कि विजय शंकर के चोटिल होने का पूरा प्रकरण क्या था। उन्होंने कहा, बल्लेबाजी कोच (संजय बांगर) को नंबर-4 के सवाल का जवाब देना चाहिए क्योंकि यह स्पष्ट है कि टीम प्रबंधन ही था जो कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कह रहा था। उन्हें यह भी बताना होगा कि क्या उन्हें शंकर के चोटिल होने के बारे में जानकरी थी। पिछली बार शास्त्री के कोच बनाए जाने पर कोहली की राय ली गई थी, लेकिन इस बार ऐसा न होने की उम्मीद है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विंडीज दौरे के लिए 19 जुलाई को होगा टीम का चयन, कोहली-बुमराह को मिल सकता है आराम
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC वनडे रैंकिंग में विराट-बुमराह की बादशाहत कायम
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी के इतने समय बाद अनुष्का ने बताया कि उन्होंने क्यों की इतनी जल्दी शादी?
दैनिक भास्कर हिंदी: COA की मीटिंग, कोहली-शास्त्री बताएंगे सेमीफाइनल में धोनी को क्यों भेजा 7वें नंबर पर?
दैनिक भास्कर हिंदी: सहायक कोच संजय बांगड़ पर गिर सकती है गाज, बल्लेबाजी क्रम मजबूत न कर पाना है वजह