IPL-13 CSK VS KXIP: डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी पर बोले वाटसन, हम एक-दूसरे का बहुत अच्छे से साथ देते हैं

IPL-13 CSK VS KXIP: डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी पर बोले वाटसन, हम एक-दूसरे का बहुत अच्छे से साथ देते हैं
हाईलाइट
  • वाटसन- डु-प्लेसिस ने रविवार को चेन्नई को पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई
  • शेन वाटसन ने नाबाद 83 और फाफ डु प्लेसिस नाबाद 87 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, दुबई। शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। वाटसन को अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद वाटसन ने कहा कि वो और फाफ बल्लेबाजी में एक दूसरे को समझते हैं और साथ देते हैं। पंजाब ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 178 रनों का लक्ष्य दिया था और चेन्नई ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

वाटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसिस नाबाद 87 रन बनाए
चेन्नई की जीत के हीरो वाटसन और फाफ डु प्लेसिस रहे। वाटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसिस नाबाद 87 रन बनाए। दोनों ने समान 53 गेंदें खेलीं और चौके भी 11-11 मारे। वाटसन छक्के मारने में डु प्लेसिस से आगे रहे। वाटसन ने तीन तो डु प्लेसिस ने एक छक्का मारा। वाटसन ने मैच के बाद डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी करने पर कहा, हम एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं। कुछ गेंदबाज हैं जिन्हें खेलना डु प्लेसिस को पसंद है। वह शानदार खिलाड़ी हैं। उनके साथ बल्लेबाजी कर अच्छा लगता है।

वाटसन बीते चार मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। उन्होंने कहा कि कहीं कुछ तकनीकी रूप से गड़बड़ी थी। फ्रेंचाइजी के साथ काफी सारा अनुभव होने और फ्रेंचाइजी को जो सफलता मिली है, उसके कारण वह खिलाड़ियों पर भरोसा करती है। हम जानते थे कि हमें कुछ चीज अच्छी करनी होगी। वाटसन ने कहा, मुझे लग रहा था कि कहीं कुछ थोड़ी बहुत गड़बड़ी है, तकनीकी रूप से। इसलिए इस तरह की पारी खेलना अच्छी बात है। मैं गेंद पर अपने वजन को अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रहा था।

Created On :   5 Oct 2020 3:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story