जडेजा और सेंटनर की फिरकी के बाद रहाणे ने जीता सबका दिल, एल-क्लासिको में चेन्नई की धमाकेदार जीत

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings जडेजा और सेंटनर की फिरकी के बाद रहाणे ने जीता सबका दिल, एल-क्लासिको में चेन्नई की धमाकेदार जीत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 2023 के शानदार शनिवार का दूसरा मैच टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस एल-क्लासिको मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकटों से करारी शिकस्त थमाई। चेन्नई की इस धमाकेदार जीत में जडेजा और रहाणे ने अहम भूमिका निभाई। 

जडेजा और सेंटनर की फिरकी में फंसी मुंबई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पावरप्ले का फायदा उठाते हुए महज एक विकेट गवांकर 61 रन जोड़ लिए। लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर की स्पिन जोड़ी ने एक-एक कर मुंबई के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर बैकफुट पर ढकेल दिया। हालांकि अंत में टिम डेविड के 22 गेंदों में 31 और ऋतिक शौकिन की 13 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गवांकर 157 रन बनाए। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन और मिचेल सेंटनर ने दो विकेट हासिल किए। 

लीग में वापसी पर चमके अजिंक्य रहाणे

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में डेवन कॉनवे के रुप में अपना पहला विकेट गवां दिया। लेकिन इसके बाद अपने होम ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के गेंदबाजों पर हल्ला बोलते हुए महज 19 गेंदों में सीजन का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया। रहाणे 27 गेंदों में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे और अंबाती रायडू ने भी क्रमश: 28 और 20 रनों की पारी खेलकर उनका अच्छा साथ दिया। मुंबई की ओर से बेहरेनड्रॉफ, पीयूष और कार्तिकेय ने एक-एक विकेट हासिल किए। 

रहाणे और ऋतुराज ने खेली बेहतरीन पारियां

पारी के 15वें ओवर में दुबे बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए लेकिन ऋतुराज ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।

पारी के 14वें ओवर में शिवम दुबे ने एक छक्का और ऋतुराज ने एक चौका जड़कर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

पारी के 10वें ओवर में शिवम और ऋतुराज ने पीयूष चावाल को एक-एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।

पारी के 8वें ओवर में पियूष चावला ने शानदार लग रहे रहाणे को पवेलियन भेजा।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी रहाणे और ऋतुराज ने पियूष चावला पर हल्ला बोलते हुए कुल 13 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में भी रहाणे ने ग्रीन को एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए। 

पारी के चौथे ओवर में रहाणे ने युवा अरशद खान पर हल्ला बोलते हुए एक छक्का और चार चौके छड़कर ओवर में 23 रन बटोर लिए।

पारी के पहले ही ओवर में जेसन बेहरेनड्रॉफ ने चेन्नई को पहला झटका देते हुए डेवन कॉनवे को पवेलियन भेजा।

चेन्नई के गेंदबाजों ने ढाया कहर

पारी के आखिरी ओवर में ऋतिक शौकिन ने प्रिटोरियस को तीन चौके लगाकर मुंबई को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया।

तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने दो छक्का और एक चौका खाने के बाद टिम डेविड को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

तेज गेंदबाज सिसांदा मगाला ने स्टब्स को आउट कर अपना पहला आईपीएल विकेट चटकाया। 

अपना आखिरी ओवर करने आए जडेजा ने इनफॉर्म तिलक वर्मा को आउट कर मुंबई को छठा झटका दिया। 

इसके बाद अगले दो ओवरों में जडेजा और प्रिटोरियस ने तिलक और डेविड को रन बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया।

पारी के 10वें ओवर में सेंटनर ने अरशद खान को पवेलियन भेजकर मुंबई को एक और झटका दिया। 

पारी के 9वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर कैमरन ग्रीन को आउट कर दिया।

पारी के आठवें ओवर में सेंटनर ने सूर्यकुमार यादव को धोनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। 

पावरप्ले के बाद पहले ही ओवर में गेंदबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन बना रहे इशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी इशान किशन ने मगाला पर हल्ला बोलते हुए दो चौकों की मदद से कुल 14 रन बटोर लिए।

पावरप्ले का पांचवां ओवर में ग्रीन और इशान ने सेंटनर के खिलाफ 9 रन बटोर लिए।

अपना दूसरा ओवर लेकर आए तुषार देशपांडे ने एक शानदार गेंद डालकर विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के पहले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक चहर के खिलाफ दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए। 

दोनों टीमों के प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

चेन्नई सुपर किंग्स- डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसांडा मगाला, तुषार देशपांडे
 

Created On :   8 April 2023 1:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story