भारत से 10 विकेट से हारने पर बटलर ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं

No need to panic, said Butler after India lost by 10 wickets
भारत से 10 विकेट से हारने पर बटलर ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं
अंतरराष्ट्रीय मैच भारत से 10 विकेट से हारने पर बटलर ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मंगलवार को केनिंग्टन ओवल में भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट से मिली हार से टीम पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। इंग्लैंड को भारतीय टीम ने 25.2 ओवरों में 110 रन पर समेट दिया। जहां, एकदिवसीय मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवरों में 19 रन देकर 6 विकेट झटके।

बटलर ने कहा कि बल्लेबाजी उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत रही है और बेन स्टोक्स-जो रूट जैसे खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में टीम को जीत दिलाई। हम टीम के खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते क्योंकि सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं और वे जानते हैं कि हमे स्थिति से कैसे उबरना है।

बटलर ने कहा, टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे पैदा हो जाते हैं कि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाते। डेली मेल में कप्तान के हवाले से बताया गया कि, पिछले पांच या छह वर्षो में, बल्लेबाजी हमारी सबसे बड़ी ताकत रही है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

हालांकि रूट और स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने के बाद एकदिवसीय टीम में वापसी की है। इस दौरान दोनों का विकेट गेंदबाज बुमराह ने झटका। साथ ही लियाम लिविंगस्टोन भी अपना खाता खोलने में असमर्थ रहे। बटलर ने कहा कि इंग्लैंड को पारी की शुरूआत में बेहतर बल्लेबाजी करने और विकेट नहीं गंवाने पर ध्यान देना होगा।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 July 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story