राशिद खान ने अफगानिस्तान टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी

Rashid Khan stepped down as captain of Afghanistan T20 team
राशिद खान ने अफगानिस्तान टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी
बयान राशिद खान ने अफगानिस्तान टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी
हाईलाइट
  • टी20 विश्व कप के लिए मोहम्मद नबी टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं

डिजिटल डेस्क, काबुल। लेग स्पिनर राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित करने के कुछ देर बाद टी20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। राशिद ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, चयन समिति और बोर्ड ने एसीबी मीडिया द्वारा घोषित टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली है।

कप्तान और राष्ट्र के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार रखता हूं। मैं अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान की भूमिका से हटने का फैसला तत्काल प्रभाव से ले रहा हूं।

टी20 विश्व कप के लिए मोहम्मद नबी टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं। अफगानिस्तान टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 25 अक्टूबर से करेगा। अफगानिस्तान का ग्रुप बी में मुकाबला भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से होगा।

टी20 टीम इस प्रकार है :
राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान घनी, अशगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजिबुल्लाह जादरान, हशमातुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबादीन नाएब, नवीन उल हक, हामीद हसन, शराफुद्दीन अशरफ, दावलत जादरान, शपूर जादरान और कैस अहमद।

रिजर्व : अफसर जजई और फरीद अहमद मलिक।

आईएएनएस

Created On :   10 Sep 2021 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story