रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का T20I रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

Rohit Sharma has a chance to break Virat Kohlis T20I record
रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का T20I रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 
रिकॉर्ड बनाने के करीब 'हिटमैन' रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का T20I रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 
हाईलाइट
  • 118 मैचों के टी20I करियर में 3141 रन बना लिए हैं
  • रोहित ने अब तक दो मैचों में 103 रन बनाए हैं
  • वह विराट कोहली से मात्र 87 रन पीछे है

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखरी मुकाबले में आज भारत कोलकाता के ईडन गार्डन पर न्यूजीलैंड का सामना करेगी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले गए दो मैचों में 48 और 55 रन बनाकर शानदार फॉर्म में हैं। दो प्रभावशाली पारियों के बाद अब उनके पास टी-20I में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर रोहित इस मैच में 87 रन बना लेते है तो वह फॉर्मेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली से रनों के मामले में आगे निकल जाएंगे। 

रोहित ने अब तक दो मैचों में 103 रन बनाए हैं और अपने 118 मैचों के टी20I करियर में 3141 रन बना लिए हैं। वह अब कोहली के 3227 रनों के टैली को पार करने से 87 रन दूर है। 

हलांकि, पिछले मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया था। क्रिकेट के सबसे छोटे   प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने 17 गेंदों में 31 रन बनाए। उनके 107 पारियों में 3248 रन हो गए है।

आपको बता दे भारत ने सीरीज में शुरूआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बना ली थी। ऐसे में रोहित अब भारतीय टीम के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में व्हाइटवॉश पूरा करने का लक्ष्य रखेंगे। 

भारत ने जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की और इसके बाद रांची में सात विकेट से। 

रोहित को भाता है ईडन गार्डन का पिच 

रोहित शर्मा के लिए ईडन गार्डन का मैदान हमेशा से ही खास रहा है, यह वही मैदान है जहां रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेलकर "हिटमैन" बने थे। इसके अलावा भी रोहित ने यहां पर कई यादगार परियां खेली है। वहीं रोहित की कप्तानी में ही 5 में से 2 बार मुंबई इंडियंस ने इसी मैदान पर फाइनल खेलकर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। 

आइये आसान पॉइंट्स में आपको बताते है रोहित की ईडन गार्डन पर खेली गई कुछ यादगार परियां-

1. 177 बनाम वेस्टइंडीज 

7 नवंबर, 2013 को अपने पसंदीदा स्टेडियम में, रोहित शर्मा टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज बने थे। 

2. 264 बनाम श्रीलंका 

इस पारी के साथ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में 2 दोहरे शतक बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने थे। इससे पहले नवंबर 2013 में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए थे।

3. 98 और 109 बनाम केकेआर (आईपीएल)

ईडन गार्डन पर ही रोहित ने अपना पहला आईपीएल शतक जमाया था। 2012 में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 109 रन की शानदार पारी खेली थी। 
 

Created On :   21 Nov 2021 11:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story