दक्षिण अफ्रीका ने की टी-20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा, धाकड़ बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर
- स्टार बल्लेबाज रस्सी हुए वर्ल्ड कप से बाहर
डिजिटल डेस्क, प्रिटोरिया। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने तो अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। अब इसी क्रम में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, एनरिक नॉर्किया और कैगिसो रबाडा जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। बावजूद इसके दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
स्टार बल्लेबाज रस्सी हुए वर्ल्ड कप से बाहर
मौजूदा वक्त में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे बेहतरीन मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज रासी वान दर दुसें को टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखा गया है। दरअसल, रासी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिल्डिंग के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी। रासी की यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है, जिस वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया हैं।
दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम
15 सदस्यीय टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रिली रोशौ, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस और तबरेज शम्सी
रिर्जव खिलाड़ी- एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जानसेन और जॉर्न फॉर्टुइन
Created On :   6 Sept 2022 6:51 PM IST