आखिरी 6 गेंदों में गेंदबाज ने पलटा मैच, विपक्षी टीम ने गवाएं 5 विकेट
- साराह कोयटे ने लिए 3 विकेट
- 2 हुए रनआउट
डिजिटल डेस्क, होबार्ट। 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है', यहां कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता तब तक क्रिकेटर्स मैदान पर पूरी जान झोंक देते हैं। यहां कोई बल्लेबाज या गेंदबाज कब आकर मैच पलट दे, इसके बारे में कहां नहीं जा सकता है। क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कई बार हो चुका है, जब एकतरफा हार रही टीम ने बड़ा उलटफेर किया है। ऐसा ही एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिलाओं के घरेलू मैच के दौरान देखने को मिला है।
एक घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल में साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया की टीमें आमने-सामने थीं। यह मुकाबला शनिवार को होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जा रहा था। साउथ ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और उसके 5 विकेट बचे हुए थे। लेकिन साराह कोयटे के बेहतरीन ओवर के कारण साउथ ऑस्ट्रेलिया को यह 3 रन भी भारी पड़ गए। इस ओवर में साउथ ऑस्ट्रेलिया के कुल 5 विकेट गिरे और टीम सिर्फ दो ही रन बना सकी। जिसके चलते तस्मानिया ने मात्र एक रन से यह मैच जीत लिया।
साराह कोयटे ने लिए 3 विकेट, 2 हुए रनआउट
इस ऐतिहासिक ओवर में कोयटे ने 3 विकेट चटकाए जबकि दो बल्लेबाज रन रनआउट हुए। ओवर की पहली गेंद पर कोयटे ने एनी ओ'नील को बोल्ड किया। इसके बाद बल्लेबाज ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर साउथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान जेम्मा बार्स्बी स्टंप हो गई। इसके बाद चौथी गेंद पर बल्लेबाज अमांडा-जेड वेलिंगटन ने सीधा शॉट मारा। गेंद कोयटे के हाथ से टकराकर स्टंप में जाकर लगी। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी बल्लेबाज रन आउट हो गईं।
पांचवीं गेंद पर कोयटे ने इनस्विंगर पर एला विल्सन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। और छठी एवं निर्णायक गेंद पर साउथ ऑस्ट्रेलिया को तीन रन चाहिए थे, लेकिन टीम एक रन ही बना सकी और बैटर अनेसु मुशंगवे भी रन आउट हो गई।
Created On :   27 Feb 2023 2:10 PM IST