शोक: ऋषि कपूर के निधन पर खेल जगत दे रहा श्रद्धंजलि, सचिन ने कहा- मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं

tribute: A wave of mourning across the country on rishi kapoor death, Sachin tendulkar Sports Fraternity reaction updates
शोक: ऋषि कपूर के निधन पर खेल जगत दे रहा श्रद्धंजलि, सचिन ने कहा- मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं
शोक: ऋषि कपूर के निधन पर खेल जगत दे रहा श्रद्धंजलि, सचिन ने कहा- मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं

डिजिटल डेस्क। बॉलिवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का आज सुबह निधन हो गया है। 67 साल के ऋषि कपूर ने मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। वह लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ऋषि कपूर के निधन की पुष्टि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर की है। उन्होंने लिखा- वो गया... ऋषि कपूर गए....अभी उनका निधन हुआ... मैं टूट गया हूं !। उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर है। खेल जगत के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर को श्रद्धंजलि दे रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धंजलि दी है। उन्होंने लिखा- ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और जब हम मिले, तो वे हमेशा बहुत शालीन रहते थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी संवेदना।

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ट्वीट कर लिखा- ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद निराश हूं। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। ऊं शांति !

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा- विश्वास नहीं हो रहा। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी। यह स्वीकार करना बहुत मुश्किल हो रहा है कि दिग्गज नहीं रहे। उनके परिवार को सांत्वना, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Created On :   30 April 2020 5:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story