- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Virat Kohli addresses press conference ahead of T20 World Cup 2021, India vs Pakistan
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भारत-पाक : भारत-पाक मैच पाकिस्तान ने किया टॉप 12 का ऐलान, विराट ने नहीं खोले पत्ते, हार्दिक पर सस्पेंस बरकरार

हाईलाइट
- 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से आजतक नहीं हारा है भारत
- पाकिस्तान की टीम में शोएब मालिक को मिली जगह
डिजिटल डेस्क, दुबई। क्रिकेट फैन्स को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो घड़ी नजदीक ही है. जब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें टकराएंगी. इस मैच के लिए न सिर्फ दोनों टीमें बल्कि क्रिकेट के दिवाने भी जोरशोर से तैयारी करते हैं. मैच शुरू होने में तकरीबन 24 घंटे बचे हैं पर इसकी गहमागहमी अभी से शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैदान में उतरने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जबकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं और साफ कर दिया है कि मैच से पहले ही वे टीम की जानकारी देंगे.
शोएब को मिली जगह, सरफराज बाहर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 साल का लंबा अनुभव रखने वाले शोएब मलिक पाकिस्तानी टीम के टॉप 12 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. साथ ही 5 टी-20 वर्ल्ड कप का अनुभव भी उन्हें हासिल है. इन पांच मैचों में वे 546 रन बना चुके हैं. एक ओर मलिक को टीम में जगह मिली तो दूसरी तरफ पूर्व कप्तान सरफराज को टॉप 12 में शामिल नहीं किया गया है. इस वर्ल्ड कप के लिए सरफराज को पहले 15 लोगों की टीम में भी शामिल नहीं किया गया था. पर उनके तजुर्बे को देखते हुए बोर्ड ने फैसला बदला और उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाया.
विराट ने नहीं खोले पत्ते
पाकिस्तान ने अपने सारे खिलाड़ियों के नाम जाहिर कर दिए हैं. जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी भी नाम की जानकारी देने से इंकार कर दिया. विराट ने कहा कि मैच से पहले ही वे टॉप 12 की घोषणा करेंगे. कप्तान कोहली ने ये भी कहा कि हमारा पूरा फोकस खेल पर हैं. मैदान में उतरकर टीम अपना बेस्ट खेल दिखाएगी.
हार्दिक से निश्चिंत
टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले कुछ दिनों से सिर्फ बल्ला घुमाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में क्या भारत-पाक मैच में वे बॉलिंग करेंगे या नहीं. इस पर भी विराट कोहली ने राज बनाए रखा. उन्होंने कहा कि भारत की बॉलिंग शानदार है इसलिए वे इस मामले में पॉजिटिव सोच रखते हैं. कोहली ने कहा कि पंड्या बतौर फिनिशर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. बॉलिंग में उनकी जरूरत पड़ने पर टीम के पास अलग प्लान है.
आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर 2021 को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप : कल से सुपर 12 की जंग शुरू, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मैच
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप : फिंच ने कहा- मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा
ऑस्ट्रेलिया: एशेज से पहले महिला ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा झटका, जॉर्जिया वेयरहैम को लगी चोट
इंग्लैंड: इंग्लैंड लायंस टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे डोम सिबली
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी सुपरमार्केट में श्रमिकों के लिए टीकाकरण अनिवार्य