ढाका टेस्ट में रौद्र रुप में नजर आए विराट कोहली, बीच मैदान पर तीन बार फूटा खिलाड़ियों पर गुस्सा, वीडियोज हुई सोशल मीडिया पर वायरल

ढाका टेस्ट में रौद्र रुप में नजर आए विराट कोहली, बीच मैदान पर तीन बार फूटा खिलाड़ियों पर गुस्सा, वीडियोज हुई सोशल मीडिया पर वायरल
बांग्लादेश बनाम भारत ढाका टेस्ट में रौद्र रुप में नजर आए विराट कोहली, बीच मैदान पर तीन बार फूटा खिलाड़ियों पर गुस्सा, वीडियोज हुई सोशल मीडिया पर वायरल
हाईलाइट
  • भारतीय टीम ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

डिजिलट डेस्क, ढाका। बांग्लादेशी दौरे का आखिरी मुकाबला ढाका के मैदान पर खेला गया। भारतीय टीम ने इस रोमांचक मुकाबले को 3 विकेटों से जीतकर बांग्लादेशी टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। लेकिन इस रोमांचक मुकाबले के बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चर्चा में बने रहे। चाहे अपनी गुस्से भरी आंखों से ऋषभ पंत को घुरना हो या फिर बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर को स्लेज करना हो या दिन के आखिर में आउट होने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाज तैजुल इस्लाम से भीड़ना। दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर विराट का रौद्र रुप देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

ऋषभ पर हुए आगबबूला 

इस टेस्ट में विराट का गुस्सा पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर फूटा। मैच के दूसरे दिन तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत एक साथ मैदान पर थे। तभी दूसरे दिन लंच से पहले आखिरी गेंद पर विराट मिड ऑन पर गेंद मारकर सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े पंत ने सिंगल लेने से माना कर दिया। इसकी वजह विराट को आधे रास्ते से मुड़कर डाइव मारकर अपनी क्रीज पर पहुंचना पड़ा। डाइव मारकर क्रीज पर पहुंचते साथ ही विराट पंत की तरह गुस्से से देखने लगे। विराट के इस गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

ओपनिंग जोड़ी को किया स्लेज 

इसके बाद मैच के दूसरे दिन ही जब आखिरी आधे घंटे के लिए बांग्लादेश बल्लेबाजी करने उतरी तब एक बार फिर विराट का गुस्सा दिखाई दिया। दरअसल आखिरी आधे घंटे में बांग्लादेशी टीम को महज 6 ओवर खेलने थे। लेकिन बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी टाइम वेस्ट करने के लिए बार-बार ब्रेक ले रही थी। लेकिन पारी के छठे ओवर के बाद जब जाकिर हसन अपने जूते का फीता बांध रहे थे तब विराट से रहा नहीं गया। जिसके बाद विराट ने जाकिर की ओर इशारा करते हुए उन्हें शर्ट उतारने की भी सलाह दे दी। विराट का यह वीडियो भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

आउट होने के बाद तैजुल से भीड़े विराट 

वहीं मैच के तीसरे दिन के अंत में जब भारतीय टीम लगातार विकेट गवां रही थी। तब विराट ने 22 गेंदे खेलकर विकेटों के पतन को थोड़ी देर तक रोका। लेकिन पारी के 20वें ओवर में विराट मेहदी की एक गेंद को डिफेंस करने की कोशिश में शॉर्ट लेग पर कैच थमाकर पवेलियन लौटने लगे। लेकिन तभी बांग्लादेशी स्पिनर तैजुल इस्लाम ने विराट को कुछ कहा जिसके बाद विराट पवेलियन जाने के बजाय गुस्से में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की ओर जाने लगे। तभी अंपायर्स और कप्तान शाकिब विराट के पास पहुंचे और विराट उनसे कुछ शिकायत की। जिसके बाद शाकिब तैजुल को समझाते नजर आए।  

Created On :   25 Dec 2022 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story