कैच पकड़ने के बाद कोहली का दिखा पुराना अंदाज, मैदान में ही जमकर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

- दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी कोहली मात्र 18 रन ही बना पाए
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट से आ रही आतंरिक कलह की खबरों और साउथ अफ्रीका में हार के बाद से क्रिकेट फैंस काफी निराश हो गए थे, लेकिन भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं, एक धर्म है और इस खेल के फैंस को हमारे खिलाड़ी कितने ही दिन दुखी देख सकते है। भारत के दौरे पर लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने आई कैरिबियन टीम पर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर फैंस के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है। भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए दूसरे वनडे में विंडीज को 44 रन से मात देकर ये कारनामा किया।
इतना ही नहीं विराट कोहली के एक डांस ने इस खुशी में और चार चांद लगा दिए। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आए, जहां उन्होंने अंत में खतरनाक देख रहे ओडीयन स्मिथ का कैच लेकर, अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली गाने पर डांस स्टेप किया। ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
Yesterday match Virat Kohli
— ankitmaurya77@ (@ankitmaurya77) February 10, 2022
Dance on Pushpa song#ViratKohli #PushpaRaj #pushpasong #srivalli #dance#viratkohlidance #indvswi #INDvsWI pic.twitter.com/Oaq40TKZEB
एक बार फिर जल्दबाजी में गवाया विकेट
दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी कोहली का बल्ला शांत रहा और वह मात्र 18 रन ही बना पाए। पहले मैच में भी कोहली मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके फैंस पिछले दो साल से उनकी सेंचुरी का इंतजार कर रहे है। 23 नवंबर 2019 को आखरी बार उनके बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन पर शतक आया था।
Created On :   10 Feb 2022 12:57 PM IST