सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट, सचिन-लारा को पीछे छोड़ा

सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट, सचिन-लारा को पीछे छोड़ा
हाईलाइट
  • विराट कोहली सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
  • सचिन और लारा के सबसे कम पारियों में 20 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे तेज 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि विराट ने गुरुवार को वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 37 रन बनाते ही हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज ब्रायन लारा के सबसे कम पारियों में 20 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। साथ ही विराट 20 हजार का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने 20 हजार का आंकड़ा पार करने के लिए 417 पारियां (131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी-20) खेली हैं। 

विराट 20 हजार का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं। तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छुआ था। कोहली इन दिनों शानदार फार्म में हैं। बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच पारी रन
सचिन तेंदुलकर (भारत) 664 782 34357
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) 594 666 28016
रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) 560 668 27483
माहेला जयवर्धने (श्रीलंका) 652 725 25957
जैक्स कैलिस (द. अफ्रीका) 519 617 25534
राहुल द्रविड़ (भारत) 509 605 24208
ब्रायन लारा (विंडीज) 430 521 22358
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 586 651 21032
शिवनारायण चंद्रपॉल (विंडीज) 454 553 20988
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान) 499 551 20580
एबी डीविलियर्स (द. अफ्रीका) 420 484 20014

 

Created On :   27 Jun 2019 11:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story